Passport: अब पासपोर्ट बनवाने में नहीं होगी समस्या, जल्दी होगा सारा काम
Passport: पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके साथ ही अब पासपोर्ट (Passport) बनवाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले समय को कम करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) ने 4 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSK) की क्षमता को बढ़ाया है। आगरा, मेरठ, वृंदावन और सहारनपुर में अब हर दिन 90 आवेदन लिए जाएंगे वहीं पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificate) की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों को 2 महीने में मिलेगी 2 बड़ी खुशखबरी
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (Regional Passport Officer) अनुज स्वरूप के अनुसार पासपोर्ट सेवाओं में बड़ा सुधार किया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में आने वाले चार डाकघर (Post Office) पासपोर्ट सेवा केंद्रों आगरा, मेरठ, वृंदावन और सहारनपुर 13 मई से हर दिन पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए ज्यादा आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
अब इतनी हो गई डेली लिमिट
अब इन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर आवेदन की डेली लिमिट 90 कर दी गई है। वहीं, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए 10 आवेदन प्रतिदिन लिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अछनेरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर और नोएडा में पासपोर्ट के 45 और पीसीसी के 5 आवेदन प्रतिदिन स्वीकार किए जाएंगे।
तेजी से बढ़ी आवेदन करने वालों की संख्या
आगरा, मेरठ, वृंदावन और सहारनपुर जैसे शहरों में पासपोर्ट सेवाओं की मांग पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ गई है। इस कारण से पीओपीएसके की क्षमता को बढ़ाया गया है। आवेदन स्लाट्स की संख्या सीमित होने के कारण नागरिकों को अप्वाइंटमेंट के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। क्षमता बढ़ने के बाद अप्वाइंटमेंट जल्दी मिलेगा और पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया के समय में भी सुधार होगा।
ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली अगले 12 दिनों तक बंद रहेगी ये सड़क
सही वेबसाइट से ही करें आवेदन
इसके साथ ही क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने लोगों से सही वेबसाइट पर ही पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है। आवेदन के बाद सही दस्तावेज लेकर लोग आएं तो पासपोर्ट जारी होने में भी कम समय लगेगा।

