Indian Railway: भारतीय रेलवे में सफर करने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अब रेल यात्रा के दौरान बच्चे का हाफ टिकट लेने पर उसे वैकल्पिक बीमा योजना (Optional Insurance Plan) का फायदा नहीं मिलेगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुताबिक, पूरा किराया देकर सीट बुक कराने पर ही बीमा का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने 1 अप्रैल से रेल यात्री वैकल्पिक बीमा का प्रति यात्री प्रीमियम बढ़ाकर 45 पैसे कर दिया है। इससे पहले यह 35 पैसे था।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः LIC के ग्राहक ध्यान दें..बड़े पैमाने पर फ्रॉड आया सामने
आईआरसीटीसी दस्तावेज (IRCTC Documents) के मुताबिक, रेल यात्री वैकल्पिक बीमा योजना का लाभ सिर्फ ई-टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ही मिल सकेगा। यानी रेलवे के टिकट काउंटर, निजी रेल बुकिंग काउंटर या दलाल से खरीदे गए टिकट पर बीमा योजना लागू नहीं होगी। ट्रेन की सभी श्रेणियों एसी-1,2,3, स्लीपर, बर्थ आदि के कन्फर्म, आरएसी टिकट पर यह सुविधा लागू होगी। वेटिंग लिस्ट के रेल यात्री बीमा योजना का लाभ नहीं पााएंगे।
चुनना होता है बीमा योजना का विकल्प
ऑनलाइन टिकट (Online Tickets) बुक कराते समय रेल यात्री को बीमा योजना के विकल्प को चुनना होता है। इसके बाद बीमा कंपनी की तरफ से रेल यात्री के मोबाइल और ई-मेल आईडी पर मैसेज मिलता है। किसी कारण से ट्रेन बदले हुए रेलमार्ग पर चलाई जाती है तब भी यात्री को बीमा कवर मिलेगा। वैकल्पिक ट्रेन बुकिंग में भी यात्री को बीमा का लाभ मिल सकेगा। अपरिहार्य कारणों से रेलवे सड़क मार्ग से यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचाती है तो, ऐसी स्थिति में भी यात्री बीमा का लाभ मिल सकेगा। बीमा कवर का उत्तराधिकारी नहीं होने पर दावा करने पर कोर्ट से बीमा का दावा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Paytm के बाद एक और ऐप पर RBI का एक्शन..लौटाने होंगे ग्राहकों के पैसे
10 लाख रुपये का होता है बीमा
आपको बता दें कि रेल यात्री की मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये, आंशिक विकलांग होने पर 7.5 लाख और अस्पताल में घायलों का इलाज कराने पर 2 लाख उनके आश्रित को दिए जाते हैं। इसके साथ ही 10 हजार रुपये सड़क परिहवन के लिए भुगतान किया जाता है।
साल 2019-20 में इतने यात्रियों ने कराया बीमा
रेलवे की संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 में 34.40 करोड़ रेल यात्रियों ने बीमा कराया था और बीमा कंपनियों को इसका प्रीमियम मद में 8.53 करोड़ रुपये मिला। साल 2019-20 में 27.30 करोड़ यात्रियों ने बीमा के एवज में 13.38 करोड़ रुपये बीमा प्रीमियम का भुगतान किया गया था तो वहीं बीमा कंपनियों ने साल 2018-19 में दावा भुगतान 6.12 करोड़ और 2019-20 में 3.73 करोड़ रुपये किया।
2016 में शुरू की थी यह योजना
रेल यात्री वैकल्पिक बीमा योजना की शुरुआत सितंबर 2016 में हुई थी। तब प्रति यात्री बीमा का प्रीमियम 0.92 पैसा था, जो सरकार की तरफ से मिलता था। अगस्त 2018 में प्रीमियम घटाकर 0.42 पैसा प्रति यात्री कर दिया गया था और इसका बोझ यात्रियों पर डाल दिया गया। बाद में इसे फिर कम किया गया था।