यात्रीगण कृपया ध्यान दें, Jalandhar कैंट रेलवे स्टेशन को लेकर जरूरी खबर है।
Jalandhar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पंजाब के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन (Jalandhar Cantt Railway Station) पर स्वर्ण शताब्दी (Swarna Shatabdi) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन (Shan-e-Punjab Express Train) नहीं आएगी। बता दें कि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से नवीनीकरण (Renovation) का काम चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब राज्य सहकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए शुरू की UPI सेवा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि पूरे स्टेशन (Station) को नए सिरे से बनाया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाब की सबसे प्रमुख स्वर्ण शताब्दी (Swarna Shatabdi) और शान-ए-पंजाब (Shan-e-Punjab) अब जालंधर नहीं आएगी। क्योंकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर 200 मीटर लंबी छत बनाई जा रही है।
जानिए क्यों लेना पड़ा यह फैसला?
ऐसे में उस पर लोहे के गर्डर (Girder) लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा। आपको बता दें कि उक्त गर्डर लगाने के चलते रेलवे ने उक्त जगह से गुजरने वाली तारों की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके चलते उक्त रूट बंद हो गया है। नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंची।
9 अक्टूबर तक के लिए जारी आदेश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों रेल गाड़ियों (Railway Trains) के रूट 9 अक्टूबर तक चेंज रहेंगे। कारण, शताब्दी एक्सप्रेस को फगवाड़ा और शान-ए-पंजाब को लुधियाना से तक ही आएगी। वहीं, अमृतसर-कानपुर (22445-46), सेंट्रल दरबंगा-जालंधर सिटी (22551-52) को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक आने की अनुमति है। कानपुर सेंट्रल 7 अक्टूबर और दरभंगा एक्सप्रेस 5 अक्टूबर ऐसे ही चलेगी।
ये भी पढ़ेः CM Mann ने की ने पराली प्रबंधन पर की बैठक की अध्यक्षता
अमृतसर नंगलडैम 14505-06, स्पेशल ट्रेन लुधियाना छेहां (04591- 92), जालंधर सिटी-नकोदर (06972-71), लोहियां खास लुधियाना (04630, 06983) को भी 9 अक्टूबर तक रद्द किया गया है।
ट्रेनों के भी बदले गए रूट
नई दिल्ली-लोहियां खास (New Delhi-Lohian Khas) को लुधियाना से डायवर्ट करके नकोदर रूट से जालंधर और यहां से लोहियां खास, डॉ. अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी, हापा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, गांधीधाम माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मू तवी-सियालदह, कोचुवेली-अमृतसर, अजमेर- अमृतसर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के भी रूट बदले गए हैं।