Paris Olympic

Paris Olympic: विनेश फोगाट-नीरज चोपड़ा का डबल धमाल

Trending खेल
Spread the love

आज Paris Olympic का 11वां दिन है।

Paris Olympic: आज पेरिस ओलंपिक का 11वां दिन है। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल (Final) में एंट्री कर ली है। वहीं पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जापान की सुसाकी यू को हरा दिया है। वहीं, गत ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने भी अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Paris Olympic में हॉकी इंडिया का शानदार परफॉर्मेंस, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में ली इंट्री

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के लिए यह बाउट मुश्किल मानी जा रही थी, क्योंकि विनेश फोगाट ने कमाल करते हुए भारत की एक और मेडल की उम्मीद को कायम रखा है। फोगाट फैमिली की बिटिया को फाइटर माना जाता है। उन्होंने पिछले दो साल में तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस बीच उन्होंने तमाम बैरियर को पार करते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

नीरज ओलिंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में, रेसलर विनेश सेमीफाइनल में

टोक्यो ओलिंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, भारत की पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50kg के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाका लिवोच को 7-5 से हराया। दूसरी ओर किशोर जेना जेवलिन थ्रो के ग्रुप-ए क्वालिफिकेशन राउंड में 9वें नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ेः 52 साल बाद ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को Hockey में दी शिकस्त

नीरज दो ओलंपिक स्वर्ण जीतने से एक कदम दूर

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) फाइनल में पहुंच चुके हैं। वे दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम दूर हैं। यदि वे ऐसा कर पाते हैं, तो इतिहास में ये खिताब बरकरार रखने वाले पांचवे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी होंगे। दोनों स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज पहले ऐसे भारतीय बन जाएंगे।