ग्रेटर नोएडा में मौजूद पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट(Paramount Golf Forest) में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ हल्लाबोल दिया। 200 से ज्यादा निवासी ने एकजुट होकर मीटिंग और अपना आक्रोश दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: आज शाम सुपरटेक-1 में कुछ बड़ा होने वाला है!
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में न तो सीवेज का सही से निस्तारण हो रहा है, कॉमन एरिया में बिल्डर से मिलीभगत की वजह से अतिक्रमण जारी है। बिजली, पानी, और 2019 से रुकी हुई घरो की रजिस्ट्री की लेकर भी लोगों में नाराजगी है।
ये भी पढ़ें: किसानों ने थाम दी Noida-ग्रेटर नोएडा की रफ्तार!
स्थानीय निवासियों ने बिजली से निजात पाने के लिए मल्टी पॉइंट कनेक्शन शुरू करने की बात की। इसके अलावा रेसिडेंट्स द्वारों RWA बनाने की जरूरत पर भी बल दिया ताकि सही वक्त पर समस्याओं का निबटारा हो सके।
मीटिंग की अध्यक्षता अशोक चौधरी ने की और बताया की बिल्डर कोई खास सुविधा रेजिडेंट्स को नहीं दे रहा उल्टा मनमाने तरीके से सोसाइटी के CAM चार्जेस को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, जिसके विरोध में आज मीटिंग की गई, मीटिंग में भाग लेने वाले प्रमुख थे सीनियर सिटीजन कमांडर ऊदल सिंह, श्री सुंदर सिंह, श्री NK भटनागर, श्री शेओराज सिंह, श्री सूरवीर सिंह, श्री सहेंद्र पाल, ओमबीर बाल्यान, सोमेश त्रिपाठी, विनोद पहलावत, अलंकार शर्मा, सुभाष चन्द्र पाल, अतुल सक्सेना, अरुण गोयल, उत्सव राय, प्रिंस वर्मा, संदीप त्यागी, अशोक बालियान, मनीष चौधरी, गौरव सिंह, आशु राणा, सौरभ मिश्रा, राजेश चौधरी, आशु चौहान, पंकज शिसोदिया, अनुज परासर, विंग कमांडर योग्यराज शर्मा, चौधरी अरविंद कुमार, आशीष मिश्रा, मनोज जैसवाल, रवि सिंह, पंकज गुप्ता निशांत शर्मा, वीर शेखर चौधरी, हरवीर सिंह, एमपी गुप्ता, शंकर केसरी, विजय कुमार पाल, गौरव शर्मा, गजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार, रश्मि सिंह, नीतू सिंह, सौरव शर्मा, गौरव कुमार, बंसीधर चौधरी, पंकज सोनी, राजेंद्र सिंह कुंवर सिंह, रेनू पाल, उग्रसेन यादव, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, धीरज गर्ग, तरुण श्रीवास्तव, सरोज भदोरिया, संजीव श्रीवास्तव, राजेश, रमाकांत पाठक, दीपक त्यागी, ललित कुमार, श्री सत्या, आकाश, श्रीवास्तव, एन.के चौधरी, अरविंद रावत, रश्मि जोशी, दीपिका, विनय राव, अमित सैनी, अनुज शर्मा, ऋषि कांत द्विवेदी, हर्ष शेखर, रजनीश गुप्ता, सुनील चाहर, अंकित निगम, लोकेंद्र कुमार, उपासना गौर, अभिषेक दुबे, दीपक श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, पुष्पेंद्र राघव, विपिन बंसल, रजनीकांत, अमित गर्ग, आशीष शर्मा, मोना कोसले, नितिन त्यागी, बीके मिश्रा, जेएन घोष, अमरजीत ढींगरा, डीपी सिंह, सतेंद्र सिंह, आनंद सैनी, अमित कुमार, विपिन सिंह, दीपेंद्र, राजेंद्र पंजियारा, विकास सिंह, अभ्युद्या सिंह, कुलदीप सिंह राघव, पुष्पेंद्र शर्मा, रजनीश इत्यादि लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।
READ: Paramount golf forest-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,