गोलगप्पा खाने पर बैन, वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

अगर आप भी गोलगप्पे के शौकीन हैं तो थोड़ा संभलकर। भारत के पड़ोसी देश नेपाल से है। नेपाल (Nepal) सरकार ने राजधानी काठमांडू (Kathmandu) में गोलगप्पे पर बैन लगा दिया है। घाटी के ललितपुर मेट्रोपिलिटन सिटी (Lalitpur Metropolitan City) में हैजा के केस बढ़ने के बाद यह फैसला किया  गया है। दावा किया गया है कि पानी-पूरी में इस्तेमाल होनें वाले पानी में कॉलरा बैक्टीरिया पाया गया है।

म्युनिसिपल पुलिस चीफ सीताराम हचेतू के मुतबिक भीड़भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर  एरिया में गोलगप्पे की बिक्री पर रोक लगाने की पूरी तैयारी की  गई है. उनका कहना है कि गोलगप्पे की वजह से हैजा के मामलों का बढ़ने का खतरा है. रविवार को काठमांडू में हैजा के सात नए मामले मिले. इसके साथ ही घाटी में कुल मरीजों की संख्या 12 हो गई है.

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतरगत एपिडेमियोलॉजी ऐंड डिजीज कंट्रोल डिविजन के डायरेक्टर चमनलाल दास ने कहा कि काठमांडू मेट्रोपोलिस में कॉलरा के पांच मामले पाए गए. इसके अलावा एक केस चंद्रागिरि म्युनिसिपालिटी में और एक बुधानीकांता म्युनिसिपालिटी में पाया गया. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी है कि हैजा का कोई भी लक्षण नजर आते ही नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें.

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और गर्मी के मौसम में फैलने वाली जल जनित बीमारियों जैसे कि डायरिया, कॉलरा से सावधान रहें।

READ: Panipuri ban-nepal-khabrimedia-latest News Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *