दिल्ली के 8 अस्पतालों में मचा हड़कंप..पुलिस के पसीने छूटे

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली के 8 अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है। राजधानी दिल्ली में फिर बम धमाके से दहलाने वाला ईमेल (E-Mail) आया है। बता दें कि इस बार 8 बड़े सरकारी अस्पताल (Government Hospital) को उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद से पुलिस (Police) हरकत में आ गई है। सर्च अभियान तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ेः Delhi-नोएडा में अचानक हिल गई मेट्रो ट्रेन..वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, बाड़ा हिंदू राव अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, डाबड़ी का दादा देव अस्पताल और सिविल लाइंस में अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल और दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 को बम से उड़ाने की धमकी मिलीं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 को उड़ाने के लिए धमकी भरा ईमेल आया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने फायर विभाग को भी इस मामले में सूचना जारी की गई है। खबर मिलते ही मौके पर अस्पतालों में पुलिस के अलावा दमकल विभाग, बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है। सभी जगहों की तलाशी जारी है।

स्क्वायड टीम को अभी तक संदिग्ध नहीं मिला

पुलिस ने बताया कि यह उसी तरह साजिश वाली ईमेल लग रही है, जैसा कि हाल ही में दिल्ली के स्कूलों को ईमेल आई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल (Burari Hospital) को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी, लेकिन बम स्क्वायड टीम को अभी तक संदिग्ध नहीं मिला है।

दोपहर के 3-4 बजे मिली धमकी

पुलिस को बुराड़ी अस्पताल (Burari Hospital) से दोपहर के करीब 3:17 मिनट पर पहला फोन आया था, जिसमें बम से उड़ाने वाले ईमेल जानकारी दी गई। वहीं, दिल्ली पुलिस को दूसरा कॉल 4 बजकर 26 मिनट पर आया था, इसमें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM केजरीवाल का PM मोदी पर बड़ा हमला..कहा शाह को बनाएंगे PM..यूपी में बदलेंगे CM

धमकी के बाद अस्पतालों में बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धमकियों को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के सभी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हवाईअड्डे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लेकिन, अब तक किसी भी स्थान से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम के मीणा (MK Meena) ने कहा कि 3 बजे बुराड़ी अस्पताल से धमकी के संबंध में कॉल आने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘ये टीम अस्पताल की जांच कर रही हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’