Greater Noida West

Panchsheel Hynish: मेहनत रंग लाई..AOA की बड़ी कामयाबी

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: मन में है विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन, इस स्लोगन के साथ आज पंचशील हाइनिश सोसायटी को आखिरकार पंचशील बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ने AOA को सौंपना ही पड़ा।

ये भी पढ़ेः Greater Noida में कई थाना प्रभारियों की अदलाबदली..बिसरख़ की कमान किसके हाथ?

सोसायटी में 2016 से लोग रहने लग गए थे लेकिन मूलभूत सुविधाओं में लगातार आ रही कमियों से परेशान और पिछले 2 साल AOA के गठन के बाद आखिरकार 1 सितंबर को लंबी लड़ाई और इंतजार के बाद पंचशील बिल्डर ने सोसायटी को AOA को हैंडओवर कर दिया।

AOA पदाधिकारियों में अमरेंद्र प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष), विजय रस्तोगी (सचिव) हिमांशु गौतम (कोषाध्यक्ष,) सदस्य धीरेन निगम, अमित श्रीवास्तव, अमित द्विवेदी, रक्तमणि पांडे, अनुज सैनी और नोएडा एक्सटेंशन क्षेत्र की पहली महिला अध्यक्ष अंजली नेगी ने कहा कि लंबे समय और निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में ACEO सौम्या श्रीवास्तव की मध्यस्थता के बाद पंचशील बिल्डर से आपसी मतभेदों को खत्म करते हुए हैंडओवर लिया गया।

ये भी पढ़ेः 57 लाख कैश और 17 किलो Gold..Greater Noida की चोरी का कब होगा खुलासा

अंजली नेगी जी ने कहा की सोसायटी काफी बुरे दूर से गुजर रही थी और पिछले 6 महीनो में कई मीटिंग के बाद पंचशील बिल्डटेक के डायरेक्टर अनुज चौधरी CEO अंकुर नागर और फाइनेंस हेड रवि सेठ से कई वार्तालापों के बाद सह सहमति से हैंडओवर मिला, और पंचशील बिल्डटेक के डायरेक्टर अनुज चौधरी ने आश्वासन दिया की जो MoU के मुताबिक जो भी कार्य अधूरे रह गए है इनको समय पर पूरा कर दिया जाएगा।

सोसायटी के निवासियों के लिए हैंडओवर एक सपने जैसा था जो पूरा हुआ और गणपति जी आगमन पर पूरी सोसायटी में दोहरी खुशी के साथ हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।