Pan Card रखने वाले यह खबर जरूर पढ़ लें
PAN Card 2.0: केंद्र की मोदी सरकार ने पैन कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने PAN 2.0 प्रोजेक्शन का ऐलान कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने 25 नवंबर 2024 को पैन 2.0 को लागू करने को मंजूरी प्रदान की है। पैन 2.0 के ऐलान के बाद बहुत सारे लोगों के मन में बहुत से सवाल आ रहे हैं जैसे कि क्या उन्हें फिर से पैन कार्ड (PAN Card) बनवाना होगा? तो हम आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब है- नहीं।
ये भी पढे़ंः Digital Arrest: डिजिटल से बचने के लिए नंबर जारी..पुलिस ने बताया सही तरीका
केंद्रीय कैबिनेट ने 1435 करोड़ रुपये वाले PAN 2.0 पहल को मंजूरी दे दी है। इस पहल से यह तय होगा कि आपका मौजूदा पैन वैलिड रहे। भले ही सिस्टम एक जरूरी डिजिटल बदलाव से गुजर रहा हो।
इस फैसले की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्निनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने अपग्रेड की पुष्टि करने के साथ ही पैन में QR Code शामिल करने की जानकारी दी। सभी टैक्सपेयर्स को पैन कार्ड पर एक QR Code मिलेगा। बता दें कि यह प्रोजक्ट, सरकार के डिजिटल इंडिया (Digital India) विजन का ही एक हिस्सा है। और परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) अब सरकारी एजेंसियो द्वारा मैनेज किए जाने वाले सभी डिजिटल सिस्टम में एक कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर का काम करेगा।
ये भी पढ़ेंः Bihar के Vaibhav Suryavanshi..सिर्फ 13 साल की उम्र में करोड़पति बने
जानिए पैन 2.0 में क्या हुए हैं बदलाव
पैन 2.0 (PAN 2.0) प्रोजक्ट पहल के साथ सरकार चाह रही है कि टैक्सपेयर्स फास्ट सर्विसेज और एफिशिएंसी (दक्षता) के साथ टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के अनुभव को बेहतर बना सके। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से फटाफट प्रोसेसिंग के लिए टैक्सपेयर्स का रजिस्ट्रेशन और सर्विसेज अब आसानी से उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही, सभी सिस्टम में इंटिग्रेटेड इन्फोर्मेशन के लिए सिंगल सोर्स के रूप में नया PAN 2.0 काम करेगा।
इसके अलावा पेपरलेस सिस्टम होने के कारण नया पैन 2.0 कॉस्ट-ऑप्टिमाइज्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर पेश करेगा जो ईको-फ्रेंडली भी है। बेहतर प्रोटेक्शन के लिए अपग्रेडेड डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ पहले से हाई सिक्यॉरिटी मिलेगी।
78 करोड़ पैन कार्ड अभी तक किए जा चुके हैं जारी
आपको बता दें कि अभी देश में सभी लोग पुराना पैन कार्ड (PAN card) ही यूज कर रहे हैं। साल 1972 से देश में फिजिकल पैन कार्ड को सेक्शन 139ए के तहत जारी किया जा रहा है। भारत में अभी 78 करोड़ से ज्यादा PAN जारी किए जा चके हैं जो 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को जारी किए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है। पैन नंबर के जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किसी भी शख्स के ऑनलाइन या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर निगरानी रखता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कैसे मिलेगा PAN 2.0
पैन 2.0 के लिए सरकार बहुत ही जल्द एक पोर्टल लॉन्च करेगी जहां पुराने पैन को अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा। आपको बस आधार लिंक करना होगा और नई सुविधा का लाभ मिलेगा। यह अपडेट डिजिटल और सुरक्षित वित्तीय व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे पैन कार्ड ज्यादा आधुनिक और सुरक्षित बनने जा रहा है।
ये हैं QR कोड के फायदे
फर्जीवाड़ा नहीं होगा: QR कोड के कारण से नकली पैन कार्ड बनाना मुश्किल होगा।
डिजिटल ट्रांजैक्शन में सहायता: बैंक, लोन या दूसरी वित्तीय सेवाओं में इसे तुरंत स्कैन करके प्रयोग किया जा सकता है।
पेपरलेस वेरिफिकेशन: अब हार्डकॉपी की आवश्यकता नहीं होगी, डिजिटल वेरिफिकेशन से काम तेज होगा।
हर जगह हो सकेगा एक्सेस: QR कोड की मदद से PAN को कभी भी, कहीं भी एक्सेस किया जा सकेगा।