दर्दनाक ख़बर यूपी के गाजियाबाद से आ रही है। जहां शनिवार करंट लगने से दो दुकानदारों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले 28 मई को घर से ना निकलें!
क्या है पूरा मामला ?
हादसा इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-एक स्थित जीडीए मार्केट के पास हुआ। यहां पर 22 साल के नकुल की सब्जी की दुकान है। बराबर में ही 45 साल के सुदेश की परचून की दुकान है। शनिवार सुबह आई बारिश से दोनों की दुकानों के बाहर जलभराव हो गया था। वहीं बिजली का तार टूटकर नकुल की दुकान के काउंटर पर जा गिरा था। यह बात नकुल को पता नहीं थी। शनिवार सुबह वो दुकान पर पहुंचे और वाहन से सब्जी उतारकर काउंटर पर रखने लगे। इसी दौरान करंट ने नकुल को चपेट में ले लिया। ये देख सुरेश दौड़कर आए और नकुल को बचाने का प्रयास किया। दोनों को तेज करंट के झटके लगे और वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े।
ये भी पढ़ें: सावधान! देश के 12 राज्यों में आने वाला है तूफान
आसपास के लोगों ने काउंटर के ऊपर पड़ा तार जैसे-तैसे हटाया और फिर दोनों झुलसे दुकानदारों को नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल दहला देने वाली इस ख़बर से दोनों युवकों के परिवार में मातम पसरा है।