Punjab

Punjab में धान की रोपाई शुरू, किसानों को मान सरकार की बड़ी सौगात

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है।

Punjab News: पंजाब में धान की रोपाई (Rice Transplantation) का समय शुरू हो गया है और इसी के साथ सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। बता दें कि रविवार से सूबे में धान की रोपाई आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए सरकार की तैयारियों और किसानों को दी जा रही सुविधाओं का ब्योरा पेश किया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

AAP की पंजाब इकाई ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मान सरकार (Mann Government) द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों की बदौलत आज पंजाब में धान की रोपाई शुरू हो गई है। 3 जोन में शुरू हुई रोपाई के लिए किसानों को 8 घंटे बिजली और नहरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।’

ये भी पढ़ेंः Punjab के कारोबारियों को तोहफा, मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

धान की रोपाई के इस सीजन में बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता किसानों (Farmers) के लिए वरदान साबित हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य सरकार के इस प्रयास से न केवल कृषि कार्य समय पर पूरे होंगे, बल्कि किसानों की लागत और श्रम भी कम होगा। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में यह पहल किसानों के हित में एक और कदम के रूप में देखी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने वाले लारसन सिंगला के घर पहुंचकर दी बधाई

वहीं, पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) इकाई ने एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी कि राज्य सरकार सोशल मीडिया के जरिए योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने की दिशा में भी सक्रिय है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) की अध्यक्षता में मालवा जोन (पश्चिम) की सोशल मीडिया टीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनसंपर्क को मजबूती देने और सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की रणनीति पर गंभीर चर्चा हुई।