Bihar Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की धूम मची हुई है और नेता जी लोग भीड़ के साथ नॉमिनेशन के लिए भरने के लिए जा रहे है। लेकिन इसी बीच बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से एक बहुत ही अजीबो गरीब नॉमिनेशन (Nomination) देखने को मिला है। निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे हैं। सत्येंद्र बैठा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कई लोग सेल्फी लेते भी दिखे।
ये भी पढ़ेः Patna साहिब से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा जब गधा पर सवार होकर नामांकन (Nomination) करने पहुंचे तो लोगों की भीड़ लग गई। वहां मौजूद लोग वहां वीडियो बनाने लगे। सत्येंद्र बैठा जब गधे पर सवार होकर नामांकन भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। खच्चर और एक गधा लेकर पहुंचे सत्येंद्र बैठा ने अपना नामांकन दाखिल किया और लोगों के बीच सुर्खियां बटोरी। खच्चर पर उनके समर्थक भी सवार होकर उनके साथ आए थे।
45 साल के सत्येंद्र बैठा इससे पहले भी गोपालगंज (Gopalganj) से किस्मत आजमा चुके हैं जिसमे उनकी जमानत भी जब्त हो चुकी है। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के साथ दो घोड़े भी थे। सत्येंद्र बैठा का मुकाबला यहां के वर्तमान सांसद और जदयू के नेता आलोक कुमार सुमन और आईएनडीआईए समर्थित वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान से होगा।
ये भी पढ़ेः बिहार के हाजीपुर में चाचा का क़िला भेज देंगे चिराग़? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
गोपालगंज (Gopalganj) समेत 8 सीटों पर 25 मई को चुनाव होगा। गोपालगंज के अलावा जिन सीटों पर मतदान है, वे हैं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सिवान, महाराजगंज और वाल्मिकीनगर हैं।