हमारी एकता मजबूत है, BJP इसे तोड़ नहीं सकती: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी दावेदारी पेश कर रही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पूरा जोर लगा दिया रहा है। शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राजकुमार चब्बेवाल के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान बीजेपी को चेतावनी दी कि वह जनता के आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि हमारा आपसी भाईचारा बेहद मजबूत है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः इस बार नया अध्याय लिखेंगे वोटर: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में नफरत की राजनीति करती है और रोजाना किसी न किसी समुदाय को लड़ाती हैं, जबकि पंजाब के लोग अपने सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाते हैं।

बता दें कि होशियारपुर लोकसभा सीट (Hoshiarpur Lok Sabha seat) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी चरण हुए हैं, उसमे इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। मोदी सरकार का अब केंद्र में आना संभव नहीं है। वह पैसा कमाने के लिए सियासत में नहीं आये, हर चीज़ पैसे के लिए नहीं होती है। हम सेवा के इरादे से राजनीति में आये हैं।

ये भी पढ़ेः सिख श्रध्दालुओं के लिए Hemkund Sahib के कपाट को लेकर अच्छी खबर

लोगों की गरीबी करेंगे दूर: सीएम मान

सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि जनता के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह लोगों की गरीबी दूर करेंगे। इसके लिए गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा (Education) देकर अधिकारी बनाना होगा।