देश में एक तरफ जनसंख्या पर लगाम लगाने की बात कही जा रही है। वहीं राजस्थान (Rajasthan) के माहेश्वरी समाज ने तीन बच्चों की पॉलिसी को बढ़ावा देने का फैसला लिया है। तीसरा बच्चा होते ही समाज की ओर से 50 हजार रुपए की फिक्स डिपॉजिट दी जाएगी. दरअसल समाज में शादी कराने के लिए लड़के- लड़कियों की कमी है, घटती जनसंख्या को लेकर समाज चिंतित है. इससे बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि पहले भी समाज द्वारा दंपती को तीसरी संतान के बेटी होने पर राशि दी जाती थी, लेकिन अब समाज ने फैसला किया है कि यह लड़का हो या लड़की, तीसरी संतान होने पर राशि दी जाएगी.
शादी को लेकर आ रही है समस्या, न लड़के मिल रहे न लड़कियां
समाज की ओर से बताया गया कि शादी को लेकर समाज में परेशानी हो रही है. ऐसा भी एक समय था जब समाज में लड़कियों की संख्या 30 प्रतिशत रह गई थी और समाज के लड़कों की शादी होने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में बेटी बचाओ मुहिम चलाई गई. समाज को जागरूक किया गया, इससे कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी लड़कियों की कमी के कारण समाज की जनसंख्या पर बुरा प्रभाव पड़ा है.