Noida Airport

Noida Airport के पास 21 लाख में फ्लैट खरीदने का मौक़ा..सिर्फ़ 600 रुपया है रजिस्ट्रेशन चार्ज

Trending नोएडा
Spread the love

Noida Airport के पास में घर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास में घर खरीदने (Buying a Home) वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि YEIDA ने 1200 फ्लैट (Flat) बेचने की घोषणा की है। मिली जानकारी के मुताबिक YEIDA ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर घरों की बिक्री करेगा। सिर्फ 600 रुपये की रजिस्ट्रेशन (Registration) फीस देकर आप घर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida में प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति..पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि YEIDA ने हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत 1200 फ्लैट बेचने का ऐलान किया है। अधिकारियों का कहना है कि ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट बांटे जाएंगे। यह स्कीम 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। लेकिन अगर सारे घर नहीं बिकते है तो इस स्कीम को और आगे भी जारी रखा जा सकता है। इस स्कीम के अंतर्गत 3 तरह के घर ऐलोकेट किए जाएंगे।

‘पहले आओ पहले पाओ’ के तहत स्कीम

नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) भी अगले साल अप्रैल तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट के पास YEIDA ने 3 तरह की हाउसिंग सोसाइटी तैयार की है। घर बिकने के 2 साल बाद तक YEIDA यहां का मैनेजमेंट भी संभालेगी।

YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह का कहना है कि हम फर्स्ट कम फर्स्ट (We First Come First) सर्व बेसिस पर फ्लैट देंगे। आवेदनकर्ता पहले अप्लाई करके इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। हमें लगता है यमुना एक्सप्रेसवे में मौजूद फ्लैट खरीदने के लिए लोगों की होड़ मच जाएगी।

यहां तीन कैटेगरी में मिलेंगे घर

  • YEIDA की हाउसिंग स्कीम में मिलने वाले 1 BHK का फ्लैट 29.76 स्क्वायर मीटर में बना है। ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट की कीमत 23.37 लाख है, तो वहीं पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर पर इसकी कीमत 20.72 लाख होगी। इस कैटेगरी में 276 फ्लैट बेचे जाएंगे।
  • 1 BHK फ्लैट 54.75 स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार हुआ है। इसकी कीमत 33.05 लाख है। इस कैटेगरी में कुल 713 फ्लैट बेचे जा रहे हैं।
  • 2 BHK फ्लैट 99.86 स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार हुए हैं। इसकी कीमत 45.09 लाख निर्धारित की गई है। इस कैटेगरी में 250 फ्लैट शामिल हैं।
Pic Social Media

किस्तों में देना होगा पैसा

अगर आप फ्लैट (Flat) का सारा पैसा एक-साथ जमा करते है तो आपको 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं अगर आप चाहें तो किस्तों में भी पैसा जमा कर सकते हैं। फ्लैट खरीदने के तुरंत बाद आपको 10 प्रतिशत धनराशि देनी होगी। 20 प्रतिशत पैसा अगले 30 दिन में जमा करना होगा। बाकी का 70 प्रतिशत पैसा आप किस्तों में अगले 5 साल के अंदर जमा कर सकते हैं। इस 70 प्रतिशत रकम पर YEIDA 10 प्रतिशत का ब्याज लगाएगी।

ये भी पढ़ेः Noida Flyover पर गाड़ी चलाने वाले इस ख़बर को जरूर पढ़ें

कैसे करें अप्लाई?

  • YEIDA हाउसिंग स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए YEIDA की ऑफिशियल वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority.com पर जाएं और ऐप्लीकेशन फॉर्म खोल लें।
  • इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और आरक्षण प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आपको 600 रुपये की फीस जमा करनी होगी। बता दें कि यह फीस वापस नहीं की जाएगी। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन (Registration) पूरा हो जाएगा। इससे जुड़ी सारी जानकारियां आपको SMS या ईमेल के माध्यम से मिल जाएंगी।