Uttarakhand सरकार ने धर्म की आड़ में ठगी और पाखंड फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले नकली साधुओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ (Operation Kalanemi) शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे छद्म भेषधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जो साधु-संतों का वेश धारण कर लोगों, खासकर महिलाओं को ठग रहे हैं।
हाल के दिनों में उत्तराखंड में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां असामाजिक तत्वों ने साधु-संतों का भेष धारण कर धोखाधड़ी की है। इससे न केवल लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि सनातन परंपरा और सामाजिक सौहार्द को भी ठेस पहुंची है। सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म के व्यक्ति द्वारा इस तरह के कृत्य करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का सख्त निर्देश, कांवड़ यात्रा में अब नहीं ले जा सकेंगे डंडे और नुकीले सामान
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा, ‘जिस तरह असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में कई कालनेमि सक्रिय हैं, जो धार्मिक वेश में अपराध कर रहे हैं। हमारी सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा और सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का किया उद्घाटन

