ग्रेटर नोएडा वेस्ट आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला सुपरटेक ईकोविलेज-1 के पास वाली सोसायटी अरिहंत आर्डन की है। जहां सोसाइटी में फूड डिलीवरी करने आए जॉमेटो डिलीवरी बॉय ने जूते चुरा लिए। यह डिलीवरी बॉय चप्पल में आया था और जूते पहनकर चला गया। पूरा घटनाक्रम लिफ्ट के CCTV कैमरे में कैद हो गया।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जवाब दिया, ‘उक्त के संबंध में थाना बिसरख पुलिस द्वारा जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।’
रेजिडेंट्स ने की शिकायत, जॉमेटो ने नहीं दिया जवाब
CCTV फुटेज के अनुसार, यह घटनाक्रम 10 अगस्त की रात करीब 11 बजे का है। सोसाइटी के N-टॉवर में रहने वाले आशीष नारायण ने जॉमेटो से ऑनलाइन खाना बुक किया था। रात करीब 11 बजे डिलीवरी बॉय फूड पैकेट लेकर पहुंचा। लिफ्ट में जब वो सवार हुआ तो चप्पल में था, लेकिन जब वापस आया तो उसके पैर में जूते थे।
ये जूते आशीष नारायण के फ्लैट के बाहर गेट पर रखे हुए थे, जो भाई के थे। जूते गायब होने पर पहले फ्लैट में तलाश शुरू हुई, जब नहीं मिले तो CCTV कैमरे खंगाले गए। इसमें पता चला कि जॉमेटो का डिलीवरी बॉय उन्हें पहनकर चला गया है। हालांकि जॉमेटो की तरफ से इस शिकायत का अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है।