Diwali

Diwali-छठ पर इन रूट की बसों का किराया फ्लाइट से भी ज़्यादा!

Trending दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Diwali-छठ पर महंगा हुआ सफर, बस का किराया फ्लाइट से भी ज्यादा

Diwali: अगर आप भी दिवाली-छठ पूजा (Diwali-Chhath Puja) पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर बस, ट्रेन और फ्लाइट (Flight) फुल चल रही हैं। दिवाली और छठ पर्व को लेकर प्राइवेट स्लीपर बसों (Private Sleeper Buses) का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है। इसमें कई शहरों की प्राइवेट बसों का किराया तो फ्लाइट से भी महंगा हो गया है। सबसे अधिक किराया 30 अक्टूबर का है।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस सोसायटी के लोगों ने बिना बिल्डर ख़ुद ही 1500 फ्लैट तैयार कर लिया

Pic Social Media

विभिन्न बस और फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट के अनुसार, आम दिनों की अपेक्षा बस के किराये में दस गुना तक की वृद्धि हो गई है। नोएडा से लखनऊ तक प्राइवेट बस का किराया करीब लगभग सात हजार रुपये है। वहीं, दिल्ली से लखनऊ तक हवाई जहाज का किराया लगभग 6 हजार रुपये है। नोएडा से प्राइवेट बस का प्रयागराज तक का किराया 7319 रुपये है। दूसरी ओर हवाई जहाज का किराया 7299 रुपये है। नोएडा से प्राइवेट बस का गोरखपुर तक का हवाई जहाज का किराया 5995 रुपये है। वहीं, निजी स्लीपर बस का किराया 5550 रुपये है।

लखनऊ (Lucknow) के रहने वाले एक रामप्रताप सिंह बताते हैं कि ऑफिस के काम से वे नोएडा आए थे। 30 अक्टूबर को उन्हें घर वापस लौटना है, लेकिन प्राइवेट बस का किराया बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि तबियत सही न होने के कारण वे हवाई जहाज में सफर नहीं कर सकते हैं। वहीं, रोडवेज में स्लीपर बस मौजूद नहीं है। प्रयागराज के रहने वाले राकेश बताते हैं कि त्योहार पर घर जाना है, लेकिन प्राइवेट बसों (Private Buses) का किराया बहुत ज्यादा है। बस में बैठकर सफर करना सुविधा जनक नहीं है, इसलिए प्राइवेट स्लीपर बस के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के फ्लैट ख़रीदारों को प्राधिकरण ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी

जान लीजिए बस और फ्लाइट का किराया

नोएडा से लखनऊ

बस-7000 रुपये
फ्लाइट -6000 रुपये

नोएडा से प्रयागराज

बस-7319 रुपये
फ्लाइट- 7299 रुपये

नोएडा से गोरखपुर

बस-5550 रुपये
फ्लाइट- 5595 रुपये

एक हजार से अधिक फेरे लगाएंगी बसें

दिवाली को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से आज से बसें एक हजार से ज्यादा अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी। दोनों डिपो में 268 बसें हैं। 10 नवंबर तक यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। डिपो से इस बार कोई नया रूट पर बस नहीं भेजी जा रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार से बसें अतिरिक्त फेरे लगाना शुरू कर देंगी। यात्रियों को बसों की सुविधा मिलती रहे, इसके लिए ड्राइवर, परिचालक और दूसरे कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। इसी के साथ ही उनके लिए प्रोत्साहन राशि योजना शासन की ओर से लागू की गई है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी में लखनऊ के लिए डिपो से बस मिलेगी। इसके साथ ही किसी लंबी दूरी के रूट के लिए बस नहीं चलाई जाएगी।