Prayagraj में सस्ते फ्लैट का ऑफर है।
Prayagraj: प्रयागराज में सस्ते फ्लैट का ऑफर है। बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में शहर के अंदर 587 फ्लैट्स (Flats) प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) देने की तैयारी कर रहा है। ये वो फ्लैट्स हैं, जो विभिन्न आवासीय योजनाओं में नहीं बिक पाए थे। अब आबादी के बीच इन फ्लैट्स के लिए PDA आवेदन मांगने वाला है। सभी फ्लैट्स PDA ने चिन्हित कर लिए हैं।
ये भी पढ़ेः Sri Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, मथुरा को दी करोड़ों की सौगात
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
फिलहाल इन फ्लैट्स (Flats) की कीमत तय करने के लिए कॉस्टिंग (Costing) निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो कीमत निकल कर आएगी, उसी पर इन फ्लैट्स का आवंटन होगा। कीमत मौजूदा दर से कम रहने का अनुमान है। जानिए PDA की क्या है योजना और शहर के किन इलाकों में खाली पड़े हैं फ्लैट्स।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने गंगापार और यमुनापार के अलग-अलग इलाकों में अपार्टमेंट्स बनाकर फ्लैट्स की बिक्री की थी। जिसमें सबसे ज्यादा फ्लैट्स धूमनगंज में बनाए गए थे। जहां पर जागृति विहार आवास योजना, कालिंदीपुरम, मौसम विहार कालिंदीपुरम मल्टी स्टोरी आवास योजना, अलखनंदा और परिवर्तन अपार्टमेंट, नैनी में जाह्नवी अपार्टमेंट फेस 1, नैनी में ही यमुना विहार मल्टी स्टोरी आवास योजना में फ्लैट्स बचे हुए हैं। अलग-अलग कैटेगरी और कीमत के इन बचे हुए फ्लैट्स को अब बेचने के लिए PDA ने तैयारी पूरी कर ली है।
कॉस्टिंग के बाद बेचे जाएंगे फ्लैट्स
PDA के सचिव अजीत कुमार सिंह (Ajit Kumar Singh) ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए आवासीय अपार्टमेंट्स में कई फ्लैट्स ऐसे हैं, जिनकी अभी तक बिक्री नहीं हो सकी है। इनमें कुछ ऐसे फ्लैट्स भी शामिल हैं, जिन्हें PDA की तरफ से अलोकप्रिय घोषित किया जा चुका है। जिन्हें आवेदन करने वालों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित कर दिया जाएगा।
इसके अलावा 500 से अधिक ऐसे फ्लैट्स (Flats) हैं, जिनकी कॉस्टिंग की जा रही है। कॉस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन फ्लैट्स के रेट फ्रीज कर दिए जाएंगे और उसी के आधार पर उसका आवंटन किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही PDA की तरफ से आवेदन मांगा जाएगा।
ये भी पढ़ेः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भड़के CM Yogi..कहा अत्याचार का हिसाब देना होगा
आवंटन के लिए होगी नीलामी
इन फ्लैट्स (Flats) के लिए आवेदन करने वालों की संख्या को देखते हुए आवंटन के लिए लॉटरी या नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। साथ ही आवेदन की संख्या कम होने पर आवेदन के अनुसार ही आवंटन करने पर विचार किया जाएगा। PDA सचिव का कहना है कि विकास प्राधिकरण शहरी सीमा में घर लेने वालों का सपना पूरा करने के लिए आवसीय योजनाओं को चलाता है।
उसी के अनुसार कुछ सालों पहले बने हुए अपार्टमेंट्स (Apartments) में जो भी फ्लैट्स बचे हुए हैं, उन्हें बेचने के लिए फिर से प्रयास करने जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्र में विभिन्न साइज और कीमत के कुल 587 फ्लैट्स हैं, जिन्हें बेचने की तैयारी है।
कम दाम पर मिलेंगे फ्लैट्स
PDA सूत्रों ने बताया है कि इन फ्लैट्स (Flats) की कीमत तय करने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत जब ये फ्लैट्स बने थे, उनकी लागत और ब्याज जोड़कर मूल्य तय किया जाएगा। जिससे उनकी कीमत वर्तमान समय के मूल्य से कम होगी। जिसका फायदा फ्लैट्स लेने वालों को मिलेगा और उन्हें इस वक्त किफायती कीमत पर अपना घर मिलेगा। फ्लैट्स की कीमत और विस्तृत विवरण PDA की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर लोग आवेदन कर सकेंगे।