Greater Noida West की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage1) में रविवार रात से ही लाइट ग़ायब है। भीषण गर्मी की वजह से बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान हैं। ऑफिस-स्कूल जाने वालों को सबसे ज़्यादा दिक़्क़त हो रही है। लोग मेंटेनेंस में फ़ोन लगाकर थक गये लेकिन कोई जवाब नहीं। सुबह जब मेंटेनेंस की टीम सोकर उठी तो जवाब आया..NPCL की टीम फ़ॉल्ट देख रही है। जब ख़बरीमीडिया की टीम ने NPCL को कॉल किया तो उनका चौंकाने वाला जवाब सामने आया..हमारी तरफ़ से कोई फ़ॉल्ट नहीं है। दिक़्क़त सुपरटेक की तरफ़ से है।
तो क्या इसका मतलब ये समझा जाए की रेजिडेंट्स जो बात कर रहे हैं की NPCL का एक करोड़ से ज़्यादा का बकाया है उसकी वजह से लाइट काटी गई या फिर जेनरेटर का डीज़ल ख़त्म होने से लाइट चली गई। बहरहाल सच यही की सिर पीटने अलावा कोई दूसरा रास्ता नज़र नहीं आ रहा है।