Government Scheme: अब हर महीने मिलेगी 5000 रुपए पेंशन, बस रोज जमा करना होगा 7 रुपए

Trending बिजनेस
Spread the love

Government Scheme: पेंशन का नाम जैसे ही आता है तो ये शब्द बुढ़ापे का सहारा होता है। हर एक व्यक्ति कि चाहत होती है कि रिटायरमेंट के बाद उसका बुढ़ापा बिना किसी वित्तीय परेशानी के आराम से कटे। इसके लिए वो अपनी कमाई से सेविंग करते हैं और ऐसे जगह निवेश करने का प्लान करते हैं, जिसमें उन्हें खर्चा के लिए दूसरे पर निर्भर न होना पड़े।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ऐसे में Pension काम आती है, सीधा मतलब है कि नियमित आय ( Regular Income) का जरिया बनती है। ऐसे में यदि आप युवा हैं, तो हर महीने छोटी सी रकम डिपोजिट करके बुढ़ापे को आर्थिक रूप से खुशहाल बना सकते हैं। जिससे किसी पर आश्रित होने की जरूरत नहीं होगी। सरकार की तरफ से संचालित अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) इस मामले में काफी अधिक लोकप्रिय है।

5000 रुपए तक गारेंटेड पेंशन

यदि अपने बुढ़ापे को शांति से व्यतीत करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) में इन्वेस्टमेंट करना फायदा का सौदा आपके लिए साबित हो सकता है। ये एक Pension Scheme है। वहीं, इसमें पेंशन खुद भारत सरकार देती है। हर रोज आप इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। अपने अनुसार 1,000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं। इसका सीधा मतलब है की रिटायरमेंट के बाद नियमित आय पक्की है।

यह भी पढ़ें: Government Scheme: इस सरकारी योजना में मिलेंगे 70 लाख रुपए, टैक्स देने का भी नहीं होगा झंझट

ऐसे मिलेगी हर महीने 5000 रुपए पेंशन

अब बात कर लेते हैं इस योजना में निवेश करने के बाद मिलने वाली पेंशन के कैलकुलेशन के बारे में, तो इस आसानी से समझने के लिए मान लीजिए आपकी उम्र 18 साल है, तो फिर इस योजना में हर महीने 210 रुपए यानी कि 7 रुपए जमा करना होगा। 60 साल के बाद आप 5000 रुपए महीने पेंशन उठा सकते हैं।