Noida Elevated Road

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की गाड़ी अब फ़र्राटा भरेगी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अब ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में गाड़ी बिना किसी रुकावट के रफ्तार भर सकेगी। नोएडा में मास्टर प्लान (Master Plan) रोड नंबर-2 पर बने एलिवेटेड रोड (Noida Elevated Road) की मरम्मत का खत्म हो गया है। इसको सोमवार से पूरी तरह वाहनों के लिए शुरू खोल दिया गया है। एलिवेटेड रोड के पुनर्निर्माण से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) और गाजियाबाद के लोगों को राजधानी दिल्ली पहुंचने में आसानी होगी। यह मार्ग फिल्म सिटी से कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली के दूसरे क्षेत्रों को कनेक्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए बुरी ख़बर

Pic Social media

तीन महीने पहले ही पूरा हो गया काम

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम तय समय से भी तीन माह पहले ही पूरा कर लिया गया है। मरम्मत कार्य (Repair work) फरवरी में जारी किए गए टेंडर के माध्यम से शुरू हुआ था। 14.56 करोड़ रुपये की लागत से यह काम केपीसी एजेंसी द्वारा कराया गया। मिलिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए सड़क की पुरानी परत को हटाकर नई सामग्री से पुनर्निर्माण किया गया। अब अगले 10 सालों तक इस मार्ग पर किसी बड़ी मरम्मत की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: बुजुर्ग-बच्चे 20 मिनट तक फँसे

चार चरणों में पूरा हुआ काम

अधिकारियों ने जानकारी दी कि काम को चार चरणों में पूरा किया गया, जिसमें सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक के विभिन्न खंडों को शामिल किया गया। इस दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया था। कुछ छोटे-मोटे कार्य अभी भी होने बाकी हैं, लेकिन इनके लिए ट्रैफिक को रोकने की जरूरत नहीं होगी। सेक्टर-31 लूप पर मैस्टिक बिछाने का कार्य भी पूरा किया जा रहा है, जो सड़क को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करेगा।