कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राहुल गांधी को रहने के लिए नया ठिकाना मिल गया है। संसद की सदस्यता जाने के बाद 12 अप्रैल को राहुल गांधी ने 12 तुगलक रोड ओर स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया था जिसके बाद से ही वो नए घर की तलाश में थे।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अब अपने नए घर में जल्द ही शिफ्ट हो सकते है और वो बंगला भी किसी और का नहीं है बल्कि राजधानी दिल्ली के करीब 15 साल मुख्यमंत्री रही दिवंगत शीला दीक्षित का है जिसे राहुल ने रेंट पर लेने का फैसला लिया है।
शीला दीक्षित के निजामुद्दीन ईस्ट स्थित मकान में अभी उनके बेटे संदीप दीक्षित रह रहे हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि संदीप अब अपने मौसी के घर मे रहेंगे जो उनके घर के पास में ही है।
राहुल गांधी को क्यों छोड़ना पड़ा घर
गौरतलब है कि राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने 2019 में राहुल गांधी के द्वारा दिये गए मोदी सरनेम वाले बयान में उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई जिसकी वजह से उन्हें अप्रैल में अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। बंगला खाली होने के बाद राहुल अपने मां सोनिया गांधी के आवास जो 10 जनपथ रोड स्थित है वहीं रह है।लेकिन अब पूरी संभावना है कि वो जल्द ही अपने नए घर मे शिफ्ट हो जाएंगे।
READ: Rahul Gandhi-congress-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi