Chandigarh News: चंडीगढ़ के थानों में अब 2-2 इंस्पेक्टर पोस्टेड (Posted) होगें। चंडीगढ़ के थानों (Police Stations) में काम का बढ़ता भोज और रोजाना आ रही शिकायतों को देखते हुए अब चंडीगढ़ के प्रत्येक थानों में एक नहीं बल्कि 2-2 इंस्पेक्टर पोस्टेड होंगे यह आदेश चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव (DGP Surendra Yadav) ने दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में कौन मारेगा बाजी? देखिए Exit Poll के आंकड़े क्या कहते हैं?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ के थानों में अब 2-2 इंस्पेक्टर पोस्टेड (Inspector Posted) होगें। इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि पुलिस स्टेशन में पेंडिंग शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए। पोस्टेड दोनों पुलिस इंस्पेक्टरों में अलग-अलग काम बांट दिया जाएगा।
चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव (DGP Surendra Yadav) बड़े-बड़े विभागों में पोस्टेड रह चुके हैं। उन्हें क्राइम कंट्रोल और जनता के बीच किस तरह तालमेल रखना है अच्छे से पता है। उसी के चलते डीजीपी द्वारा चंडीगढ़ में जमीनी स्तर पर प्रत्येक पुलिस स्टेशन व अलग-अलग विभागों में जाकर उनका निरीक्षण किया गया। जहां भी कोई कमी दिखी अब उसे दूर करने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
थानों में कुछ इंस्पेक्टर बार-बार पोस्टेड
चंडीगढ़ में कुल 70 से ज्यादा इंस्पेक्टर है लेकिन इनमें काफी इंस्पेक्टर (Inspector) ऐसे भी हैं जो अभी तक थानों में पोस्टेड नहीं हुए हैं बल्कि कुछ इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं जो बार-बार थानों में ही पोस्टेड हैं। शहर में कुल 17 पुलिस स्टेशन इसके अलावा क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल, ऑपरेशन सैल, आर्थिक अपराध शाखा समेत अन्य कई अहम अन्य विंग भी है। जहां पर कई सालों से कुछ इंस्पेक्टर बार बार इंचार्ज लग रहे हैं।
ये भी पढ़ेः अच्छी खबर..5 जुलाई से चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
वहीं कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) के सीनियर अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि अगर कोई भी पुलिस अफसर या पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उसकी गहनता से जांच की जाएगी। अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।