Punjab News: पंजाब और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 की गजट नोटिफिकेशन आज मंगलवार जारी हो गया है। 7 मई से नॉमिनेशन (Nomination) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 14 मई शाम 5 बजे तक उम्मीदवार (Candidate) अपना नामांकन भर सकेंगे। वहीं, चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 जून को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ेः Punjab बनेगा हीरो..इस बार 13-0..CM भगवंत मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक देश में आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो गई थी। जारी शेड्यूल के मुताबिक गजट नोटिफिकेशन 7 मई मंगलवार यानी कि आज से जारी होने के साथ ही पंजाब और चंडीगढ़ में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नॉमिनेशन (Nomination) करने की अंतिम तारीख 14 मई है।
15 मई, बुधवार को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी (Scrutiny) की जाएगी। रीजैक्शन के बाद बचे हुए उम्मीदवार 17 मई शुक्रवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
1 जून को वोटिंग, 4 को वोटिंग की होगी मतगणना
पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab And Chandigarh) में वोटिंग एक साथ आखिरी चरण में निर्धारित की गई है। 17 मई को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के 2 सप्ताह बाद 1 जून को मतदान होगा। जिसके 3 दिन बाद 4 जून को वोटों की मतगणना की जानी है।
14 सीटों पर 314 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे
बता दें कि पंजाब और चंडीगढ़ की बात करें तो यहां क्रमश: 13 और 1 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होते हैं। साल 2019 लोकसभा चुनावों में पंजाब की 13 सीटों की बात करें तो नॉमिनेशन वापस लिए जाने के बाद 278 लोग चुनावी मैदान में उतरे थे। वहीं चंडीगढ़ की 1 मात्र सीट से 36 उम्मीदवार मैदान में थे।