नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा से आ रही है। जहां बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तल्ख तेवर अपनाते हुए आधा दर्जन स्कूलों को नोटिस भेज दिया है। ये सभी सरकारी स्कूल हैं। अब वजह भी जान लीजिए..दरअसल ग्रेटर नोएडा के 6 स्कूलों में नए सत्र के लिए अभी तक 5 से भी कम बच्चों के नामांकन आए हैं। जिसकी वजह से बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से इन स्कूलों को नोटिस भी भेज दिया गया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर ही इसका जवाब भी मांगा गया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West के स्कूल से हैरान करने वाली तस्वीर
जिले के दादरी, दनकौर, जेवर और बिसरख ब्लॉक स्थित स्कूलों में क्लास 1 से 9 तक के सभी विद्यालयों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसकी लास्ट तिथि 30 सितंबर है। वहीं, यहां पर छात्र एवम छात्रा की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान भी फेल होता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: Noida के स्कूल को पाकिस्तान से फोन..बच्चों से मांग रहे सेंसिटिव इन्फॉरमेशन!
नए सत्र में 120 दिन से ज्यादा होने के बाद यहां रोशनगढ़ी, मिल्कखंडेरा, जुनैदपुर, दयानगर, बूढ़ा घरबरा, मेढ़या, पौवारी के परिषदीय स्कूलों में 5 – 5 छात्रों से कम नामांकन आए हैं। इन विद्यालयों के प्रिसिपल्स से भी जवाब मांगा गया है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी का कहना है कम नामांकन पर स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। नामांकन का लक्ष्य न पूरा करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi