देश के पुराने मीडिया संस्थानों में से एक ज़ी मीडिया(Zee Media) में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। सूत्रों की मानें तो चैनल से एक दर्जन से ज्यादा रिपोर्टर्स से इस्तीफा मांग लिया गया है। आउटपुट और इनपुट डेस्क पर भी गाज़ गिरनी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक HR ने बारी-बारी से छंटनी की प्रक्रिया को अंजाम देते हुए पत्रकारों को फोन करना शुरू भी कर दिया है। ख़बर ये भी है कि लिस्ट में 50 से ज्यादा पत्रकारों के नाम हैं।
कुल मिलाकर चैनल में अनिश्चितता का माहौल है। यहां काम करने वाले पत्रकार ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर हो क्या रहा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर है। ऐसे में कई चैनल पत्रकारों की भर्ती में जुटा है और ज़ी न्यूज़ पत्रकारों को निकालने में। ऐसे में पत्रकार अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं।