Punjab News: पंजाब में लोक सभा मतदान 2024 के लिए नामांकन-पत्रों की शुरुआत 7 मई से हो रही है। इन मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पंजाब की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस पर्यवेक्षक (Police Observer) की नियुक्ति कर दी है। यह सभी अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।
ये भी पढ़ेः CM मान का बड़ा दावा..पंजाब की जनता नई कहानी लिखने को तैयार
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के 13 आई. ए. एस. अधिकारियों को जनरल ऑब्जर्वर लगाया गया है जबकि 7 आई. पी. एस. अधिकारियों को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह सभी अधिकारी मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव आचार संहिता सम्बन्धी नियमों और हिदायतों की पालना को यकीनी बनाने के लिए अपनी ड्यूटी निभाएंगे।
जिन अधिकारियों को जनरल ऑब्जर्वर लगाया गया है, उनमें गुरदासपुर लोक सभा सीट के लिए के. महेश (2009 बैच), अमृतसर के लिए सिद्धार्थ जैन (2001), खडूर साहिब के लिए अभिमन्यू कुमार (2011), जालंधर के लिए जे. मेघानाथ रेड्डी (2013), होशियारपुर के लिए डा. आर आनंद कुमार (2003), आनंदपुर साहिब के लिए डा. हीरा लाल (2010), लुधियाना के लिए दिव्या मित्तल ( 2013), फतेहगढ़ साहिब के लिए राकेश शंकर (2004), फरीदकोट के लिए रूही ख़ान (2013), फ़िरोज़पुर के लिए कपिल मीना (2010), बठिंडा के लिए डा. एस प्रभाकर (2009), संगरूर के लिए शनावस एस (2012), और पटियाला लोक सभा सीट के लिए ओम प्रकाश बकोरिया (2006) को नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab बनेगा हीरो..इस बार 13-0..CM भगवंत मान
इसी तरह पुलिस पर्यवेक्षक (Police Observer) में गुरदासपुर और होशियारपुर लोक सभा सीटों (Lok Sabha Seats) के लिए कुशाल पाल सिंह (2014 बैच), अमृतसर और खडूर साहिब के लिए श्वेता श्रीमाली (2010), जालंधर और लुधियाना के लिए सतीश कुमार गजभिये (2002), आनंदपुर साहिब और फतेहगढ़ साहिब के लिए सन्दीप गजानन दीवान (2010), बठिंडा और फरीदकोट के लिए बी. शंकर जयसवाल (2001), फ़िरोज़पुर के लिए ए. आर. दमोधर (2013) और संगरूर और पटियाला लोक सभा सीटों के लिए अमीर जावेद (2012) को नियुक्त किया गया है। ज़िक्रयोग्य है कि इससे पहले 15 खर्चा ऑब्ज़रवरों की नियुक्ति भी हो चुकी है, जोकि आई. आर. एस. अधिकारी हैं।