बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इको विलेज-2 से आ रही है। जहां फ्लैट का पजेशन न मिलने से नाराज़ सोसायटी के निवासियों ने शुक्रवार को बिल्डर के दफ्तर में जाकर धरना- प्रदर्शन किया। इस दौरान फ्लैट खरीदारों और बिल्डर कर्मचारियों के साथ नोकझोंक भी हुई।
फ्लैट खरीदार प्रोमिता चटर्जी ने बताया कि छह साल पहले मेहनत की कमाई से फ्लैट में बुक कराया था, जिसका पूरा पैसा दिया जा चुका है। इसके बाद भी हजारों की संख्या में फ्लैट खरीदार को पजेशन नहीं मिल पाया है। आरोप है कि डिमांड के मुताबिक़ पैसे लेने के बाद भी निर्माण कार्य कई सालों से काम बंद पड़ा था।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अगले कई साल तक फ्लैट मिलने के दूर-दूर तक आसार नहीं दिख रहे हैं। प्रबंधन के कार्यालय में बढ़ते विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस टीम पहुंची और फ्लैट खरीदारों को शांत कराया है। फ्लैट खरीदारों का कहना है कि जब तक उन्हें फ्लैट मिलने की तिथि निर्धारित नहीं मिल जाती है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।