Noida News: नोएडा में कमर्शियल प्लॉट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) होटल, पेट्रोल पंप, दुकान और कमर्शियल प्लॉटों (Commercial Plots) की योजना लॉन्च करने की तैयारी में है। एक खबर के मुताबिक अगले हफ्ते में यह योजना लॉन्च कर दी जाएगी। बता दें कि सभी प्लॉट अलग-अलग साइज और सेक्टर में होंगे। योजना में शामिल प्लॉटों का आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की Gaur City में क्यों हुआ बवाल?
पेट्रोल पंप के प्लॉट सेक्टर-18, 20 और 22डी तय किए जा रहे हैं। इनका क्षेत्रफल 1600 से 1665 वर्गमीटर होगा। इसमें डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण कॉमर्शियल फुटप्रिंट्स (Commercial Footprints) की भी योजना निकालेगा। फुटप्रिंट प्लॉट में 100 प्रतिशत ग्राउंड एरिया कवर करने की छूट भी मिलती है। ये सभी प्लाट सेक्टर-22 ए में हैं। 112 वर्गमीटर से लेकर 140 वर्गमीटर तक 80 प्लॉट सेक्टर- 22ए में होंगे। इसके साथ ही होटल के तीन प्लॉट सेक्टर-28 में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होंगे। वहीं, कमर्शियल प्लॉट की योजना में 12 प्लॉट होंगे। निवेशकों को बनी हुई दुकानों को खरीदने का भी मौका होगा। इस योजना में शामिल 11 दुकानें सेक्टर-22 डी में हैं। योजना में शामिल प्लॉटों का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
डॉ़ अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने बताया कि पेट्रोल पंप, दुकान, होटल और कमर्शियल प्लॉट की योजना लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में योजना लॉन्च कर दी जाएगी।