Noida News: नोएडा के सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक ऑफिस (Supertech Office) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक ऑफिस पहुंचे फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) का परिसर में हंगामा और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खरीदारों का ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इको विलेज दो और तीन सोसायटी से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। वहीं इस घटना को लेकर सुपरटेक (Supertech) के अन्य प्रोजेक्ट से जुड़े खरीदारों ने घटना की निंदा की है।
ये भी पढ़ेंः अगले 6 दिन सावधान! Delhi-NCR में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग का ख़तरनाक अलर्ट
महिलाओं के साथ भी मारपीट का आरोप
बिल्डर के लोगों पर महिलाओं के साथ भी मारपीट करने पर नाराजगी जाहिर की गई है। खरीदारों ने घटना को गुरुवार की होने का दावा कर रहे हैं तो वहीं सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस ने आज इस तरह की घटना की जानकारी मिलने इनकार कर दिया है।
सोशल मीडिया शेयर हो रहे चार मिनट तीन सेकेंड के इस वीडियो में सुपरटेक के ऑफिस में खरीदार और बिल्डर के स्टाफ में कहासुनी होती है। उसके बाद लिफ्ट के पास मारपीट शुरू हो जाती है और महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाजे आने लगती है। कुछ खरीदार पैसे वापस करने और मारा कैसे जैसी बात बोलते हुए बचाव करते भी दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः रियल एस्टेट के निवेशकों को RERA ने दी बड़ी राहत..पढ़िए बड़ी ख़बर
वीडियो में महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को बुलाओ
वीडियो में इसी बीच पीछे से आवाज आ रही है कि बाहर निकालो। महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को बुलाओ। एक खरीदार सर, सर भी कहता दिखाई दे रहा है। तो वहीं एक दूसरा खरीदार की पीली टीशर्ट फटी हुई है। इसी बीच महिलाएं और पुरुष सिक्योरिटी गार्ड खरीदारों से मारपीट करने लगते हैं।
तभी कुछ पुलिसकर्मी आते हैं और मामला शांत होता है। फिर भी खरीदार अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इकोटेक विलेज दो निवासी पारोमिता बनर्जी शेयर वीडियो को गुरुवार की घटना बताते हुए कहा कि सुपरटेक के स्टाफ ने महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की।
पुलिस ने मामले में नहीं की ठोस कार्रवाई
पुलिस (Noida Police) ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उधर, सुपरटेक प्रोजेक्ट आइआरपी हितेश गोयल से संपर्क कर घटना की जानकारी करने और अधिकारिक पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाने के कारण संपर्क नहीं हो सका।