Noida में महिला पत्रकार और कैब ड्राइवर के बीच हुआ विवाद, वीडियो देखर हो जाएंगे हैरान
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक अजीब मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा में एक महिला पत्रकार (Female Journalist) और कैब ड्राइवर के बीच विवाद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला पत्रकार और कैब ड्राइवर (Cab Driver) के बीच यह विवाद मात्र 95 पैसे को लेकर शुरू हुआ और मामला बहस और सुरक्षा के मुद्दे तक जा पहुंचा।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली में पेट्रोल बाइक-स्कूटी पर पूरी तरह बैन लग जाएगी..जानिए क्यों?

बता दें कि पूरी घटना नोएडा के बाहरी इलाके की है, जहां एक महिला पत्रकार (Female journalist) कैब में सवार थी। यात्रा यानी राइड पूरी होने के बाद किराया 129.95 रुपये था। ऐसे में महिला ने UPI से 129 रुपये कै ड्राइवर के अकाउंट में ट्रांसफर की, लेकिन ड्राइवर ने पूरा भुगतान करने को कहा और 95 पैसे भी मांगे। इस पर बहस शुरू हुई और दोनों के बीच तनाव हो गया। कैब ड्राइवर (Cab Driver) का कहना था कि आप पत्रकार हैं, तो क्या किराया नहीं देंगी? इस पर महिला पत्रकार (Female journalist) कहती हैं आप मुझसे बदतमीजी कर रहे हैं। बहस के दौरान पत्रकार ने पुलिस स्टेशन चलने की बात कही, लेकिन ड्राइवर ने कहा कि वह तभी जाएगा अगर ड्रॉप लोकेशन वहीं डालें तब।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए महिला पत्रकार ने क्या कहा
इस मामले को लेकर महिला पत्रकार जिनका नाम शिवांगी है, उन्होंने सोशल मीडिया X पर लंबा थ्रेड शेयर कर लिखा है कि उन्होंने UPI से 129 रुपये दिए थे, लेकिन ड्राइवर 95 पैसे के लिए जोर दे रहा था और आक्रामक हो गया। उन्होंने आगे लिखा कि ड्राइवर चिल्लाने लगा और जब मैंने रिकॉर्डिंग शुरू की, तब जाकर शांत हुआ। तभी मैंने देखा कि यह ड्राइवर न तो Uber यूनिफॉर्म में था और न ही इसका चेहरा ऐप प्रोफाइल (App Profile) से मिल रहा था। जिसके बाद मुझे लगा कि मेरी सुरक्षा खतरे में है, इसलिए मैंने आत्मरक्षा में उसका फोन लिया और कार से कूद गई। शिवांगी ने आगे कहा कि यह विवाद सिर्फ पत्रकार होने का नहीं है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा है।
ये भी पढे़ंः FNG Expressway: फरीदाबाद से यूपी जाना आसान..ये रहा रूट प्लान
वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो में ड्राइवर सिर्फ पूरा पैसा मांगता दिखाई दे रहा है। इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद उसने कथित तौर पर फोन पर माफी भी मांगी, लेकिन बाद में कहा- मैंने दो बार माफी मांगी, फिर भी आपने मुझे 130 रुपये का चूना लगा दिया।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तरह तरह के कमेंट

सोशल मीडिया पर इसी मामले को लेकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कैब ड्राइवर का समर्थन किया और कहा – अगर 95 पैसे का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता था, तो बहस की आवश्यकता ही क्यों पड़ी? वहीं, कुछ लोगों ने पत्रकार के दावों पर सवाल उठाते हुए लिखा- वीडियो में ड्राइवर सिर्फ पूरा भुगतान मांग रहा था, लेकिन पत्रकार इसे महिला सुरक्षा का मुद्दा बना रही हैं।
यह मामला सिर्फ 95 पैसे का नहीं, बल्कि डिजिटल पेमेंट, ग्राहक और ड्राइवर के अधिकारों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मुद्दा बन गया है। अब देखना यह है कि इस घटना पर कैब कंपनी और प्रशासन क्या एक्शन लेते हैं।

