Noida से गाजियाबाद का सफर होगा जाम फ्री, होने जा रहा है यह काम
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि अब नोएडा से गाजियाबाद (Ghaziabad) के सफर में आपको जाम की समस्या नहीं सताएगी। गाजियाबाद (Ghaziabad) से नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) तक सफर करने वाले लोगों को आए दिन जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से राहत दिलाने के लिए बड़ा काम होने जा रहा है। एनएच 9 से शाहबेरी के बीच लगने वाले जाम को समाप्त करने के लिए नए नाले पर सड़क बनाने की योजना है। पहले लगभग 2 किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। इसके ऊपर ही सड़क का भी निर्माण होगा। इससे लोगों को राहत मिल सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi Police के सामने खतरनाक स्टंट..वीडियो वायरल

क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) में लगभग 29 सोसाइटियां हैं, जिसमें 1 लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं। एनएच 9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए ग्रेटर नोएडा को कनेक्ट करने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई कम है। इस वजह से इस मार्ग पर आए दिन जाम लगा रहता है। सबसे अधिक जाम सुबह और शाम को लगता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस समस्या को खत्म करने के लिए अब नगर निगम ने तैयार कर ली है। इसके तहत नाले के ऊपर सड़क बनाई जाएगी। इससे एनएच 9 से शाहबेरी तक सड़क के 45 मीटर चौड़ी होने की उम्मीद है। ऐसे में क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगा। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस मार्ग के बराबर में नाला बहता है, लेकिन फिर भी क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या है। इसे समाप्त करने के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, इस नाले के ऊपर लगभग 2 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी, जिससे वाहन चल सकें और इस मार्ग पर लगने वाले जाम को दूर किया जा सके। अधिकारी बताते हैं कि ये प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजा गया है, जिसके बाद शासन स्तर पर 2 बार मीटिंग भी हो गई है। आगामी बैठक में इस परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट पर 132 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढे़ंः IGI AirPort जाना होगा आसान..बिना जाम फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी
हटाए जाएंगे बिजली के खंभे
आपको बता दें कि इस रास्ते के बीच में 12 खंभे हैं। शहर विधायक संजीव शर्मा के अनुसार वे जीडीए टीम के साथ अगले हफ्ते मौके का निरीक्षण करेंगे, जिसमें सड़क के बीच लगे खंभों को हटाने की योजना बनाई जाएगी। इन खंभो के हटने से जाम की समस्या आधी समाप्त हो जाएगी, फिर नाले के ऊपर सड़क का निर्माण से राहत मिलेगी।
एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एकमूर्ति चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 9 तक एलिवेटड रोड बनाने की तैयारी है। चार किलोमीटर लंबी और चार लेन की एलिवेटेड रोड शाहबेरी होते हुए बनाई जाएगी। इस पर लगभग 400 करोड़ खर्च होंगे। ग्रेनो प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, लेकिन अब तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से कोई संपर्क नहीं किया है।
एसपी मिश्र, अधिशासी अभियंता, नगर निगम के अनुसार एनएच नौ से शाहबेरी तक नाले का निर्माण होगा। इस नाले के ऊपर सड़क बनेगी, जिसका निर्माण जल निगम की सीएंडडीएस विंग करेगी।

