उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से 21 अक्टूबर को बड़ा हल्ला बोल होने जा रहा है। किसानों का बिजली विभाग के खिलाफ चले रहे आंदोलन को रफ्तार लाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 21 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे। ग्रेटर नोएडा में राकेश टिकैत किसानों की एक बड़ी पंचायत में भी शामिल होंगे। किसानों की मांग पूरी न होने पर राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPCL ) तथा नोएडा पावर कंपनी (NPCL)के दफ्तर पर तालाबंदी करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: मिशनरी स्कूल ने बच्चे को निकाला..वजह सुनकर आएगा गुस्सा!
ये भी पढ़ेंः दिवाली से पहले फ्लैट खरीदारों को CM योगी का तोहफ़ा!
प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्रेटर नोएडा जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में दसवें दिन धरना प्रदर्शन चल रहा है। बरहस्पतिवार को धरना स्थल से भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने यूपीपीसीएल के चीफ राजीव मोहन, एनपीपीसीएल के चीफ सारनाथ गांगुली तथा दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ किसानो की समस्याओं को लेकर बात-चीत हुई। यह वार्ता एनपीपीसीएल कार्यालय में लगभग 3 घंटे तक चली। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 21 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान न होने पर दोनों विभागों में तालीबंदी करने की चेतावनी दी ।
अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान किसान नेता पवन खटाना ने क्षेत्र के किसानों की सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से उपरोक्त विभागों के अधिकारियों को बताया कि 21 अक्टूबर को जीरो पॉइंट पर चौधरी राकेश टिकैत की अध्यक्षता में होने वाली महापंचायत से पहले यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो दोनों विभागों में तालाबंदी की जाएगी। वार्ता में उपस्थित दोनों विभागों के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि 21 अक्टूबर से पहले सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने जानकारी दी कि 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए राजपुर, अमरपुर, मोहियापुर, याकूदपुर, नया दल्लूपुरा आदि गाँवों में मीटिंग कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को महापंचायत में पहुंचने की अपील की गई वहै। किसान नेताओं का कहना है कि प्राधिकरण भोले भाले किसानों का फायदा उठाकर उनका शोषण कर रहा है लेकिन अब किसान चुप नहीं बैठेंगे जब तक किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत में हज़ारों की संख्या में किसान भाग लेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi