उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा-Greater Noida में हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता जल्द ही खुलने वाला है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPCIDA) की विशेष बोर्ड बैठक में हजार फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी खबर मिल गई है। बोर्ड ने परियोजनाओं में 3.5 एफएआर की मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने से इन परियोजनाओं को पूर्णता प्रमाण पत्र यानी OC मिल जाएगा। इसके बाद इन खरीदारों के फ्लैट की रजिस्ट्री (Registry) हो सकेगी। ये खरीदार कई सालों से मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-Noida के नजदीक बसेगा एक और शहर..निवेश का बेहतर मौका
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद स्टेशन पहुंचना होगा आसान..यूपी सरकार का रोड मैप पढ़िए
गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में यूपीसीडा की 10 हाउसिंग परियोजनाएं हैं। जिनमें हजारों परिवार रह रहे हैं। परियोजनाओं में एफएआर को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। यूपीसीडा की बिल्डिंग बायलाज में 2.75 एफएआर को मंजूरी दे दी है। जबकि आशियाना प्रमोटर्स, ओसिस बिल्डमार्ट, अल्पाइन रियलटेक, अंसल हाउसिंग और महालक्ष्मी बिल्डटेक में करीब 3.5 एफएआर का प्रयोग किया गया। अब यूपीसीडा के बोर्ड ने इन परियोजनाओं में 3.5 एफएआर को मंजूरी दे दी है। इससे इन परियोजनाों के घर खरीदारों को राहत मिलने वाली है। यूपीसीडा के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक हुई। बैठक में यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी, एसीईओ स्मिता लाल, डीएम मनीष कुमार वर्मा, प्रेम प्रकाण मीणा, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। यूपीसीडा ने इस मंजूरी से स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्टिक्चर (SPA) भोपाल से इन परियोजनाओं की जांच करवाई। यह भी दिखवाया गया कि 3.5 एफएआर ठीक रहेगा। एसपीए ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
यूपीसीडा के इस फैसले से हजार फ्लैट खरीदारों को उनका मालिकाना हक मिल जाएगा। कई खरीदार ऐसे हैं, जिनको कब्जा तो मिल गया था, लेकिन रजिस्ट्री नहीं मिल पा रही थी। अब उनको भी फ्लैट की रजिट्री जल्द ही मिल जाएगी। यूपीसीडा ने घर खरीदारों की समस्याओं को देखते हुए इस पर प्राथमिकता से काम किया। अब इन परियोजनाओं के खरीदारों को राहत मिल सकेगी। इन परियोजनाओं को पूर्णता प्रमाण पत्र (OC) और ओसी (ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट) मिल सकेगा। इसके बाद फ्लैट बायर्स रजिस्ट्री करा सकेंगे।