Noida

Noida: गैस पर दूध चढ़ाकर भूल जाने वाले ये ख़बर जरूर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

एक गलती और कैसे लाखों का फ्लैट जलकर ख़ाक हो गया

Noida News: अगर आप भी किचन में गैस पर दूध रखकर भूल जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र की आम्रपाली सेंचुरियन पार्क (Amrapali Centurion Park) सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया है। सोसाइटी के टेरेसा होम्स प्रोजेक्ट (Teresa Holmes Project) में एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। सुबह के समय महिला ने किचन में दूध उबलने के लिए गैस पर रखकर नीचे चली गई। दूध जलने के कारण किचन में गैस बन गई और आग (Fire) पूरे किचन से होते हुए घर में फैल गई। आग लगने से आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। ऐसे में मेंटेनेंस टीम के कर्मचारियों ने गेट तोड़कर फायर स्प्रिंकल की सहायता से आग को बुझाया। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले आग को बुझा लिया गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस गांव में मिला ख़ज़ाना! लूटने के लिए टूट पड़े गांव वाले

Pic Social Media

सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि टेरेसा होम्स प्रोजेक्ट टावर ए-1 1303 में साहिल जैन और नेहा जैन परिवार के साथ रहते हैं। नेहा जैन सुबह किचन में गैस पर दूध उबलने के रखीं और बाहर चली गई। जिसके कारण से दूध उबलने के बाद गैस बनी और फिर किचन में आग लग गई। आसपास के फ्लैट की बालकनी में खड़े लोगों को धुआं निकलता दिखाई दिया तो सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। कई बार फ्लैट की घंटी बजाने के बाद कोई नहीं निकला। ऐसे में तुरंत वहां मौजूद लोगों ने सुरक्षाकर्मियों और मेंटेनेंस टीम को सूचना दी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

आम्रपाली सेंचुरियन पार्क में एओए के लीगल एडवाइजर अमित गुप्ता के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत टीम एक्शन में आगई। घर में कोई नहीं होने के कारण कर्मचारियों ने गेट को तोड़कर आग को बुझाया, लेकिन धुआं अधिक होने के कारण काफी मुश्किलें आईं। उन्होंने बताया कि घर पर वुडन वर्क का काम ज्यादा होने के कारण किचन के साथ आग कमरे तक पहुंच गई। जिसके कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मेंटेनेंस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढे़ंः Miss Asia Pacific: Noida की बेटी ने ताज के साथ दिल भी जीता
उन्होंने बताया कि फ्लैट में लकड़ी का काम ज्यादा होने के कारण से स्प्रिंकलर को अपनी जगह से आगे एडजस्ट किया गया था, जिस वजह से वे काम नहीं कर पाए, लेकिन किचन के स्प्रिंकलर ने काम किया। उधर, ईकोटेक तीन के एफएसओ अजय कुमार ने कहा कि आग की जानकारी मिलने पर तत्काल एक गाड़ी भेजी गई थी। हालांकि, आग को मेंटेनेंस टीम ने पहले ही बुझा दी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।