Noida News: अगर आप भी पर्थला फ़्लाइओवर (Parthala Flyover) से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से बना पर्थला ब्रिज 225 दिन भी ठीक से नहीं चल पाया है। हालत यह है कि जगह-जगह इसकी सड़क उखड़ गई है। ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी एक बार सड़क धंसने का मामला सामने आ चुकी है, हालांकि बाद में प्राधिकरण (Authority) ने इसको ठीक करवाया।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में चलने जा रही है डबल डेकर बस..रूट देख लीजिए
पिछले साल 25 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पर्थला ब्रिज का उद्घाटन कर शुरुआत किया था। इस ब्रिज से हर दिन लगभग 1.5 लाख वाहन आते जाते हैं, लेकिन सड़क के उखड़ने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। ब्रिज 697 मीटर लंबा और छह लेन का है। ब्रिज के दोनों ओर 210 मीटर के रैंप भी बनाए गए हैं।
जहां धंसी थी सड़क, वहीं फिर उखड़ी सड़क
प्राधिकरण के सिविल विभाग की तरफ से कुछ महीने पहले धंसी हुई सड़क की मरम्मत कराई गई थी। यह काम गुणवत्ता वाला नहीं पाया गया, अगर ऐसा नहीं होता तो सड़क उखड़ती ही नहीं। सड़क पर रोड़ी और बजरी पड़ी हुई है और इससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा काफी ज्यादा है।
एक साल की देरी से बना था ब्रिज
पर्थला ब्रिज के काम साल 2020 में शुरु हुआ था। इसे जून 2022 तक बनना था, लेकिन बीच में कोरोना और एनजीटी के कारण से काम प्रभावित हुआ। लगभग 1 वर्ष की देरी से काम पूरा हुआ। लॉकडाउन अवधि में काम बंद कर दिया गया था।
विजय रावल, डीजीएम, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने कहा कि सर्दी का मौसम होने की वजह से रिसर्फेसिंग का काम नहीं हुआ है। जैसे ही तापमान बढ़ेगा वैसे ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी। यह रुटीन कार्य है। जहां यह सड़क उखड़ी है, वहां कुछ माह पहले पैचवर्क कराया गया था। जल्द से जल्द काम कराने की कोशिश की जाएगी।