Noida

Noida: 51-52 Metro स्टेशन पर जल्द शुरू होगा ये काम..लोगों को मिलेगी सहूलियत

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: 51-52 Metro स्टेशन से जुड़ी अच्छी खबर, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी

Noida News: नोएडा और आस पास के एरिया में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि इन दिनों नोएडा से समस्या को दूर करने के लिए कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। इसी क्रम में नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Authority) की समीक्षा बैठक हुई जिसमें शहर के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बिजी समय में लगने वाले जाम को समाप्त करने के साथ ही पैदल यात्रियों को सुविधा दिए जाने के लिए 3 फुट ओवर ब्रिज (FOB) को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना से न केवल ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या समाप्त होगी बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
ये भी पढ़ेंः Metro में सामान भूल गए तो टेंशन नहीं..ये है Process

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यहां बनेंगे एफओबी

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने के मुताबिक सेक्टर-50, 51 और सेक्टर-72 के बीच 1 एफओबी का निमार्ण होगा, जो 45 मीटर चौड़ी सड़क को पार करेगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-143 और ग्राम-छपरौली, सेक्टर-168 के बीच दूसरा एफओबी तैयार किया जाएगा। तीसरा एफओबी सेक्टर-96, 97, 98, 104, 105 और गांव-हाजीपुर के बीच मुख्य मार्ग पर बनाया जाएगा। शहर में नए फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली जाने वाले.. इस फ़्लाइओवर पर एक लेन रहेगी बंद

सभी एफओबी पर मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने जानकारी दी कि एफओबी का निर्माण बीओटी (Build-Operate- Transfer) आधार पर होगा। इससे न केवल नागरिकों को सुरक्षित मार्ग मिलेगा, बल्कि प्राधिकरण को भी राजस्व मिलेगा। पहले एफओबी से 8 सालों में 1.13 करोड़, दूसरे से 8 सालों में 3.35 करोड़ और तीसरे से 8 सालों में 1.23 करोड़ रुपये का राजस्व अनुमानित है। विशेष रूप से पहले एफओबी पर 45 मीटर चौड़ी सड़क पार करने की सुविधा मिलेगी। सभी एफओबी पर दोनों तरफ लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी, जो बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी।