Noida: जर्मन शेफर्ड का मालिक मुश्किल में..कुत्ते ने नोच डाला था मेड का हाथ

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में घरेलू काम करने वाली मेड (Made) को बीते मंगलवार शाम एक पालतू जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया था। इस पूरे मामले में बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति के द्वारा जो लिखित शिकायत दी गई थी उसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…


ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान..5 जनवरी को सड़क पर लगेगा भारी जाम!

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी (Galaxy Royal Society) में घरेलु काम करने वाली मेड को बीते मंगलवार शाम एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया था। कुत्ते के काट खाने के बाद भी कुत्ते का मालिक पीड़ित मेड और सोसाइटी के अन्य निवासियों पर अपनी धौंस जमा रहा था। कुत्ते के काटने से पीड़ित महिला को गहरे जख्म हो गए थे। लेकिन कुत्ते के मालिक कह रहा था कुछ नहीं हुआ, जानवर है, जानवर से गलती हो जाती है।

पीड़ित महिला के पति नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने घटना की लिखित शिकायत गौर सिटी(Gaur City) पुलिस चौकी पर दी। सोसाइटी के अन्य निवासियों की एकजुटता से कुत्ते के मालिक पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

धारा 289, 504 एवं 506 के तहत एफआईआर दर्ज

बिसरख कोतवाली पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर धारा 289, 504 एवं 506 के अनुसार एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। सोसाइटी निवासियों ने कुत्ते के मालिक पर एफआईआर दर्ज होने पर बिसरख कोतवाली पुलिस का आभार जताया है। सोसाइटी निवासियों ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में दर्ज हुए एफआईआर से अन्य पशु प्रेमी भी सबक लेंगे और और अपने कुत्ते को सावधानी से रखेंगे।

जानिए क्या था पूरा मामला?

आपको बता दें कि कल शाम करीब 3 बजे महिला सोसाइटी के 18वें फ्लोर पर काम करने के लिए जा रही थी। तभी फ्लैट नंबर 1812 में रहने वाले हजारी लाल का जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) कुत्ता बाहर आ गया। और महिला पर हमला बोल दिया। महिला चिल्लाती रही लेकिन कुत्ते ने महिला को नहीं छोड़ा। उसने महिला के हाथ को बुरी तरह से नोच लिया।

उसके हाथ से खून निकलने लगा। किसी तरीके से कुत्ते के मालिक ने जर्मन शेफर्ड डॉग को महिला से दूर किया। तब जाकर उसकी जान बची। जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने मेड के हाथ पर इतने बुरे तरीके से काटा कि उसके हाथ पर कई जगह गहरे जख्म हो गए। इसके बाद फौरन घायल महिला को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। महिला के पति नवीन कुमार ने बिसरख थाने में इसकी शिकायत दी है।

इस पूरे मामले में बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति नवीन कुमार के द्वारा जो लिखित शिकायत दी गई थी उसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस कुत्ते के मालिक पर विधिक कार्रवाई कर रही है।