उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा ग्रेटर नोएडा में इन दिनों साइबर ठगी का मामला ज्यादा ही बढ़ गया है। हर दिन कोइ न कोइ साइबर ठगी का शिकार होते ही रहते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रहने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) के साथ। जिनको साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाईम जॉब कर लाखों कमाने का झांसा देकर उनके साथ 10 लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर ली है। जालसाजों ने पीड़ित को एक टेलीग्राम (Telegram) के ग्रुप में जोड़ कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इसको लेकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मायवुड्स में तालाबंदी!
ये भी पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण को लेकर चौकाने वाला खुलासा
पुलिस को दी गई शिकायत में जेपी अमन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले नीतिश कुमार ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर एक मैसेज आया। जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात की गई थी। उन्होंने जब मैसेज करने वालों से बात किया तो इस दौरान उनको एक टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने उनको कुछ ई-कॉमर्स वेवसाइट के ऑनलाइन पेज को अच्छा रेटिंग और रिव्यू करने का टास्क दिया। जिसकों उन्होंने पूरा कर दिया। इस दौरान उनको कुछ फायदा हुआ। जालसाजों ने उनको दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। इस दौरान उनका एक अकाउंट बना दिया गया।
इसके जरिए उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया। जिसमें शुरुआती दौर में उनको फायदा हुआ लेकिन जब उनकी रकम लाखों में पहुंच गई तो उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया। इसके बाद फिर से अकाउंट खोलने का झांसा देकर जालसाजों ने कई बार में उनसे कुल 10 लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर लिए। जब उन्होंने जालसाजों से अपने रुपये मांगे इस दौरान उनको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने उनकी सालों की मेहनत की कमाई को ले लिया है। थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi