Noida News: नोएडा-ग्रेनो में लिफ्ट में फंसने का मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दूसरे दिन किसी न किसी सोसायटी में लिफ्ट फंसने की ख़बर सामने आ ही जाती है। कुछ ऐसा मामला सामने आया है सेक्टर टेकजोन-4 स्थित न्यूटेक ला पैलेसिया सोसायटी (Newtek La Palacia Society) से। जहां सोसायटी की एक टावर की लिफ्ट अचानक झटके के साथ दो फ्लोर के बीच अटक गई। इस दौरान दसवें फ्लोर से ऑफिस जाने के लिए निकले निवासी करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे।
ये भी पढ़ेंः बड़ी ख़बर..यथार्थ हॉस्पिटल की लिफ्ट गिरी..मची अफरातफरी
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर आ गई
आरोप है कि कई बार सिक्यॉरिटी अलार्म बजाने पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं आए। इसके बाद आसपास के लोगों ने अलार्म की आवाज सुनने पर मेंटिनेंस को सूचना दी। तब जाकर किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। दो दिन पहले ही इस लिफ्ट की सर्विस कराई गई थी, जिसके बावजूद भी लिफ्ट सही से काम नहीं कर रही है।
सोसायटी के डी टावर के 10वें फ्लोर पर अमित पांडेय रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे ऑफिस जाने के लिए फ्लोर से लिफ्ट ली थी। उनको लिफ्ट तक छोड़ने के लिए उनकी पत्नी भी साथ आई थीं। लिफ्ट चलते ही नौवें और दसवें फ्लोर के बीच झटके के साथ अटक गई। लिफ्ट रुकने पर उनको लगा कि लाइट गई है, जिसके बाद दरवाजा खुल जाएगा। जिसके बाद लगातार लिफ्ट का सिक्यॉरिटी अलार्म बजने पर उनकी पत्नी ने आवाज सुनी। जिस पर उन्होंने पहले पति के फोन पर पूछने का प्रयास किया। लिफ्ट में होने की वजह से उनका नंबर न मिलने पर एओए और पड़ोसियों को सूचना दी। उन्होंने सुरक्षाकर्मी और मेंटिनेंस को जानकारी दी।
तब सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सुरक्षित बाहर निकाल। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा 2 दिन पहले ही लिफ्ट की सर्विस कराई गई थी। उसके बावजूद भी लिफ्ट का हाल बेहाल है। लिफ्ट की सर्विस पर भी निवासियों ने सवाल खड़े किए है।