नोएडा में गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी प्रकरण के बाद से गाली-गलौज व थप्पड़ मारने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-121 स्थित क्लो काउंटी सोसाइटी (Cleo County Society) का है। जहां गेट खोलने में देरी होने पर सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारने वाली महिला प्रोफेसर अब सलाखों के पीछे पहुंच गई है। पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंसी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोएडा के सेक्टर-121 स्थित क्लो काउंटी सोसाइटी (Cleo County Society) के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से एक महिला प्रोफेसर ने बदसलूकी की तथा उसे थप्पड़ भी जड़ दिए। पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर महिला प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में एक प्रोफेसर महिला ने अपनी सोसाइटी के गार्ड सचिन को ना सिर्फ गाली गलौज दी बल्कि उस पर थप्पड़ों की बरसात भी कर दी | गार्ड का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने गेट खोलने में थोड़ा विलंब कर दिया |पेशे से प्रोफेसर महिला सूतापा दास इसी सोसाइटी में रहती है | जब वह अपनी कार लेकर सोसाइटी में के गेट पर पहुंची तभी गेट खोलने में गार्ड से थोड़ा विलंब हो गया | महिला ने उतरते ही उस गार्ड पर भड़क उठी तथा गाली गलौज करते हुए उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी | इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया |