उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News : नोएडा में आए दिन सोसायटी में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर बवाल होता रहता है..ऐसा ही एक वीडिया सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर कुत्ते को ले जाने को लेकर Retd IAS और महिला आपस में भिड़ गये।
कुत्ता की मालकिन और एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर (Retired IAS officer) के बीच कहासुनी के बाद नौबत हाथापाई पर आ गई ..आईएएस (IAS) ने महिला को थप्पड़ मारा जड़ दिए जो सीसीटीवी में कैद हो गया। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई..
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के 5 लाख लोगों की ज़िंदगी पर संकट..लोग परेशान
ये भी पढ़ेंः Noida: सोसायटी की 11वीं मंजिल से युवती ने लगाई छलांग..जानिए क्यों?
क्या है मामला
मामला PARX Laureate सोसाइटी सेक्टर-108 का है। जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने से रोका। जब महिला लिफ्ट से बाहर नहीं निकली तो आरपी गुप्ता ने इसका विरोध किया। और फिर आईएएस अधिकारी ने महिला का वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला। फिर महिला ने आरपी गुप्ता का फोन छीन कर लिफ्ट के बाहर फेंक दिया। आईएएस अधिकारी गुस्से में आ गए और महिला को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। महिला के पति ने भी आरपी गुप्ता के साथ हाथापाई की है।
दोनों के बीच हुआ समझौता
इस घटना की सूचना के बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस और एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।