Noida News: नोएडा एलिवेटेड रोड (Elevated Road) से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार से पूरे दिन के लिए एलिवेटेड पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक हटा दी जाएगी, लेकिन रात के समय पहले जैसा ही प्रतिबंध रहेगा। एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। इससे लोग सेक्टर 60 से सेक्टर 18 के बीच एलिवेटेड रोड पर वाहन चालक गाड़ी चला सकेंगे। यहां डायवर्जन के कारण सबसे ज्यादा जाम की स्थिति सेक्टर-31-25 चौराहे से डीपीएस नोएडा तक बन रही थी, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida: अट्टा मार्केट से किडनैपिंग..फ़ौरन पहुँची पुलिस..फिर?
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव (DCP Traffic Anil Yadav) ने जानकारी दी कि एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम पूरा हो गयाहै। अब शुक्रवार से पूरे दिन के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। सेक्टर-61 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड रोड पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा री-सर्फेसिंग (मरम्मत) का काम हो रहा है।
चौथे चरण में एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-31-25 से सेक्टर-18 तक प्रचलित री-सर्फेसिंग का कार्य पूरा हो जाने के कारण सेक्टर-61 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड रोड पर रूट का डायवर्जन हुआ था, जिसे शुक्रवार को खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक एलिवेटेड रोड पर दोनों ओर से यातायात का संचालन प्रारंभ कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा के अट्टा मार्केट में ख़रीदारी के लिए जाने वाले..पहले ये खबर पढ़ लीजिए
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि सेक्टर-61, 62, 63, 67, एनएच-24 से सेक्टर-18 होकर डीएनडी/चिल्ला/दिल्ली/नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे/परीचौक की तरफ जाने वाले वाहन पहले की तरह एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे। लेकिन रात 11 से सुबह 6 बजे तक एलिवेटेड रोड पर दोनों ओर से आवश्यकतानुसार वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।
ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। वहीं, डीसीपी ने लोगों से अपील किया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते है।