अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और सेकेंड हैंड गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यूपी पुलिस ने खास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत अगर आप सही दस्तावेज नहीं दिखा पाते हैं तो आपका वाहन सीज किया जा सकता है। दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक से ज्यादा बार बेचे गए वाहनों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार, Pre-Owned वाहनों के मालिकों को अपने पंजीकरण दस्तावेजों (Registration Certification) को अपडेट करने की आवश्यकता है और ऐसा नहीं करने पर वाहनों को जब्त किया जा सकता है। तीनों जोन – नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने ऐसे पुराने वाहनों की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में अगर उनके ऑनर और पंजीकरण दस्तावेजों को अपडेट नहीं किया गया है तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा ।