Noida: बिल्डर हुआ दिवालिया तो सोसाइटी के लोगों ने खुद ही तैयार किए 1500 फ्लैट
Noida News: नोएडा की एक सोसाइटी से बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई ऐसी सोसायटी है जहां फ्लैट (Flat) खरीदने के बाद बायर्स को काफी परेशानी के बाद भी घर मिलने में कई साल लग जाते हैं। नोएडा की एक सोसाइटी के फ्लैट बायर्स के साथ भी यही हो रहा था। लेकिन नोएडा सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी (Lotus Panash Society) के बायर्स ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए दिवालिया हो चुके बिल्डर (Builder) का इंतजार किए बिना खुद ही अपना घर तैयार कर लिया।। शनिवार को सोसायटी के 300 फ्लैट बायर्स को उनके फ्लैट की चाबी मिल गई। जहां हवन और पूजन कर खास मौका का जश्न मनाया गया। बायर्स ने अब तक 10 टावरों में 1500 फ्लैट तैयार कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Online Challan: अब Whatsapp पर आएगा चालान..ये रही डिटेल
नोएडा में पहली बार हुआ ऐसा
आपको बता दें कि इस मामले की शुरुआत तब हुई जब लोटस पनाश प्रोजेक्ट (Lotus Panache Project) के डिवेलपर ने अपने 4,000 यूनिट्स के प्रोजेक्ट में से मात्र 1,000 यूनिट्स की ही डिलीवरी की। वहीं बाकी फ्लैट का निर्माण कार्य अधूरा ही छोड़ दिया। इसके बाद खरीदारों ने मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में उठाया। लेकिन नोएडा में पहले से ही कई पेंडिग मामलों को देखते हुए फ्लैट बायर्स ने बिना कोर्ट के फैसले का इंतजार किए खुद ही निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पूल एंड बिल्ड नीति के तहत हुआ काम
लोटस पनाश वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में बायर्स ने पूल एंड बिल्ड नीति (Pool and Build Policy) अपनाई। इस नीत के अनुसार सभी बायर्स ने अपनी बाकी बची राशि को एक फंड में जमा किया। इसके बाद रेजोल्यूशन प्रोफेशनल्स की मदद से एक मजबूत योजना तैयार की गई। जिसमें प्रत्येक टावर के लिए एक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फ्लैट की बिजली काटी..15 घंटे तक हिरासत में रखा
खुद ही घरों का निर्माण का जिम्मा लिए बायर्स
सोसायटी के अध्यक्ष अमित चौहान के अनुसार यह पहली बार है कि बायर्स ने खुद ही घरों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। यह हमारे सामूहिक प्रयास और धैर्य का नतीजा है। वहीं असोसिएशन के सचिव सुमित सक्सेना ने कहा कि हमने हर टावर के लिए प्रतिनिधि नियुक्त कर कार्य को व्यवस्थित रूप से पूरा किया, जिससे प्रोजेक्ट में पारदर्शिता बनी रही।
3 टावरों में चल रहा है निर्माण कार्य
साल 2022 में सोसाइटी ने 8 टावरों में 800 अपार्टमेंट्स का निर्माण पूरा कर लिया था। इसके बाद बाकी 10 टावरों का कार्य भी बायर्स ने अपने हाथों में ले लिया और इस साल 1500 फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया। सोसायटी में अभी भी 3 टावरों में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद 4000 यूनिट्स का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। घर खरीदारों के वकील साहिल सेठी ने कहा कि एनसीएलटी में कई लंबित प्रोजेक्ट्स देखे हैं, लेकिन लोटस पनाश एकमात्र उदाहरण है जहां बायर्स ने खुद अपनी किस्मत लिखी है। यह देशभर के घर खरीदारों के लिए प्रेरणा है।