Noida: 50 से ज्यादा सोसाइटी के लोगों ने किया रजिस्ट्री के प्रदर्शन
Noida News: हर किसी का सपना होता है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में अपना आशियाना बनाने का। लोग अपने सपने को सच करने के लिए जीवन भर की कमाई लगाकर फ्लैट खऱीदते हैं। बच्चों और परिवार वालों के बेहतर भविष्य के लिए लोग अपने गांव-घर की जमीन-मकान से लेकर सोने-चांदी तक बेच कर यहां बड़ी उम्मीद के साथ घर खरीदते हैं। फ्लैट खरीदने में भी लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है। आए दिन किसी ना किसी कालोनी और फ्लैट के लोग मेंटेनेंस (Maintenance) में लापरवाही और फ्लैट का मालिकाना हक पाने के लिए प्रदर्शन करते रहते हैं। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है नोएडा (Noida) से।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR..बारिश-ठंड को लेकर मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी पढ़िए
आपक बता दें कि नोएडा (Noida) में शनिवार को 50 से ज्यादा सोसायटी के फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) ने एक मैराथन बैठक की जिसमें कार रैली (Car Rally) निकालने का फैसला लिया गया। यह रैली सेक्टर 75 से डीएम आवास (DM Residence) तक सुबह 10 बजे प्रस्तावित थी, लेकिन पुलिस ने धारा 144 लागू होने की वजह से रैली की अनुमति नहीं दी। पुलिस से अनुमति न मिलने से नाराज फ्लैट बायर्स ने सड़कों पर उतरकर बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रजिस्ट्री के लिए अतिरिक्त पैसे मांग रहे हैं बिल्डर
बिल्डर और प्राधिकरण के ऑफिस (Authority Office) का चक्कर लगा रहे लोग प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। नोएडा की कई सोसायटी के खरीदारों ने आरोप लगाया कि उन्होंने फ्लैट्स के लिए पूरा भुगतान कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी रजिस्ट्री (Registry) नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिल्डर और प्राधिकरण के बीच विवाद का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। कई बिल्डर रजिस्ट्री के लिए अतिरिक्त पैसे मांग रहे हैं जो पूरी तरह अवैध है।
सेक्टर 76 की स्काई टेक सोसायटी के निवासी धनंजय कुमार राय के मुताबिक हम बिल्डर और प्राधिकरण की मनमानी से परेशान हैं। बिल्डर रिश्वत के रूप में ज्यादा पैसे मांग रहा है लेकिन हमें बस अपने फ्लैट्स का मालिकाना हक चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Delhi Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन का पूरा प्रोसेस पढ़िए
प्रशासन ने रोका प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से मना कर दिया। इसके बाद खरीदार सेक्टर 76 की स्काई टेक सोसायटी के बाहर धरने पर बैठ गए। माहौल धीरे धीरे तनावपूर्ण होने की वजह से प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पिछली बैठक के निर्णय पर क्या हुआ काम
घर खरीदारों का कहना है कि वे सिर्फ इस बात का जवाब जानना चाहते हैं कि पिछली बैठक में किए गए वादों पर क्या एक्शन हुआ। उन्होंने प्रशासन से लिखित में जवाब मांगा है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। नोएडा में बिल्डर और प्राधिकरण के बीच चल रहे विवाद का असर सीधे तौर पर घर खरीदारों पर पड़ रहा है। मालिकाना हक के लिए लंबा इंतजार और अवैध वसूली के आरोपों ने खरीदारों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है।