Noida

Noida: नोएडा मेट्रो के इन 12 स्टेशंस पर मिलेगी पार्किंग की सुविधा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की नहीं होगी समस्या, इन स्टेशनों पर मिलेगी पार्किंग की सुविधा

Noida News: नोएडा मेट्रो से जुड़ी अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यात्रियों को अब नोएडा मेट्रो स्टेशन (Noida Metro Station) पर पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) मेट्रो लाइन के 12 स्टेशनों पर मई में पार्किंग शुरू होने जा रही है। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने टेंडर जारी कर दिया है। इसके लिए 4 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के लिए एजेंसी का चयन हो गया है।

Pic Social Media

एनएमआरसी (NMRC) के अधिकारियों के अनुसार एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं। इनमें से 16 स्टेशन पर पार्किंग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। 4 स्टेशनों के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है और 12 के लिए टेंडर जारी कर 6 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। कोई भी एजेंसी किसी एक पार्किंग या फिर सभी पार्किंग को लेने के लिए आवेदन कर सकती है। सभी मेट्रो स्टेशन के लिए अलग से आवेदन करना पड़ेगा। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन (Metro Station) का औसत टर्नओ‌वर 25 लाख वार्षिक मानते हुए इससे सबसे ज्यादा आवेदन करना होगा। मई में एजेंसी का चयन हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Saya Zion का ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है

अधिकारियों के बताया कि बाकी बचे पांच स्टेशनों पर काफी कम संख्या में लोग सफर करते हैं। ऐसे में संबंधित स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने की तैयारी नहीं है। कुछ दिन पहले ही सेक्टर-51, 142, अल्फा वन और 146 स्टेशन पर पार्किंग शुरू की गई है। इन जगह डिजिटल बूम बैरियर (Digital Boom Barrier) समेत दूसरी चीजें लगाई हैं।

एंड्रायड बेस मोबाइल ऐप भी बहुत ही जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। इन जगह ऑटोमेटिक बैरियर के पास पहुंचने पर आने-जाने का समय नजर आएगा। लोग पार्किंग चार्ज (Parking Charges) ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही नकद से भुगतान का विकल्प मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ेंः UP Board Result से पहले पेरेंट्स के पास क्यों आ रहे हैं कॉल?

सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर बहुमंजिला पार्किंग बनेगी

अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस लाइन पर धीरे-धीरे राइडरशिप बढ़ रही है। इस कारण से दूसरे स्टेशनों पर भी पार्किंग की जरूरत होती जा रही है। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर ही वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। यहां पर 1 हजार से ज्यादा वाहन खड़ हो सकेंगे। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर काफी संख्या में लोग आते-जाते हैं। यहां पर पार्किंग बन जाने से मेट्रो स्टेशन के साथ आसपास आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने में राहत होगी।

इन स्टेशनों के लिए टेंडर जारी

सेक्टर-76, 101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, 137, 143,144, 145, सेक्टर-147, सेक्टर 148, परी चौक और सेक्टर डेल्टा-1