Noida News: नोएडा से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के कोतवाली सेक्टर-24 (Kotwali Sector-24) क्षेत्र के सेक्टर-11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट (Dhawalagiri Apartment) के ग्राउंड फ्लोर के एक फ्लैट में रात पूजा की अगरबत्ती से अचानक (Fire) आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना भयंकर रूप दिखाना शुरु कर दिया और पहले फ्लोर पर पहुंच गई। आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।
ये भी पढ़ेंः जॉब के लिए आने वाले कॉल से सावधान..ख़ाली हो सकता है बैंक अकाउंट
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (Chief Fire Officer) प्रदीप कुमार चौबे ने आग की घटना को लेकर बताया कि धवलगिरी अपार्टमेंट में जीसी भट्ट का फ्लैट है। जिनके फ्लैट में आग लगने की सूचना करीब सवा आठ बजे मिली। आग लगने की सूचना अपार्टमेंट के मिलिंद मोहनिल नाम के व्यक्ति ने दी थी।
सूचना मिलते ही 25 दमकल कर्मियों और छह गाड़ियों को तुरंत भेजा गया। और लगभग 50 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हुआ है।
शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि आग मंदिर में जल रही अगरबत्ती से लगी थी। अग्निशमन कर्मियों के साथ ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। इस दौरान एसीपी द्वितीय अरविंद कुमार पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।