Noida

Noida: अब Film City जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, जानिए कैसे?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: अब Film City जाने वालों को नहीं सताएगा जाम, पढ़िए अच्छी खबर

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। नोएडा (Noida) के लोगों को अब जाम से छुटकारा मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि नोएडा में फिल्म सिटी (Film City) मार्ग पर बनने वाले चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम लगभग 3 महीने में शुरू हो जाएगा। इस रोड को बनाने के लिए सरकार ने लगभग 105 करोड़ 45 लाख रुपये की अतिरिक्त लागत को मंजूरी प्रदान कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Mahagun Mywoods: बिल्डर के खिलाफ़ रेडिडेंट्स का हल्लाबोल

Pic Social Media

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर (Chilla Regulator) से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) तक चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) बननी है। इस रोड के बनाने के लिए अप्रैल 2023 में यूपी कैबिनेट ने जीएसटी समेत 787 करोड़ 31 लाख 82 हजार रुपये की लागत को मंजूरी प्रदान की थी। यूपी सेतु निगम ने इस साल 6 महीने पहले प्राधिकरण को पत्र लिखकर बताया कि परियोजना पर लगभग 153 करोड़ रुपये और खर्च आएगा। यह लागत मंजूर होने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण और सेतु निगम के बीच 2-3 बार बैठक हुई, लेकिन लागत को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 27 अगस्त को प्राधिकरण के सीईओ और सेतु निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग किए। मीटिंग के के मिनट्स प्राधिकरण को प्राप्त हो गए। इसके तहत शासन ने 105 करोड़ रुपये अतिरिक्त लागत को मंजूरी प्रदान कर दी है। सेतु निगम की 46 करोड़ रुपये की मांग रद्द कर दी है। ऐसे में अब 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनेगा। प्राधिकरण का कहना है कि दिसंबर तक काम शुरू कराने की योजना है।

ये भी पढे़ंः UP: Lakhimpur Kheri में आया नया मेहमान..देखिए वीडियो

प्राधिकरण के पास होगी मरम्मत की जिम्मेदारी

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक जो सहमति बनी है, उसके तहत इस परियोजना के लिए निर्माण एजेंसी की ओर से मेंटेनेंस के रूप में मांगी गई धनराशि को हटा दिया है। यह काम नोएडा प्राधिकरण करेगा। एमओयू के मुताबिक मूल्य वृद्धि निर्माण के दौरान अनुबंध के मुताबिक देय होगी।

5 साल में बढ़ गई 300 करोड़ की लागत

साल 2019 में जब सेतु निगम और प्राधिकरण के बीच एमओयू तय हुआ था तब इस एलिवेटेड रोड के निर्माण की लागत 605 करोड 32 लाख रुपये थी। लगभग 5 साल में यह लागत 300 करोड़ रुपये बढ़ी है। अब 892 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य होगा। खास बात यह है कि निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री और अन्य चीजें महंगी होती हैं तो उसकी लागत और बढ़ेगी।

3 साल से बंद है काम

बता दें कि सेतु निगम साल 2020 से लेकर नवंबर 2021 तक कुछ काम चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए कराया है। इसकी एवज में प्राधिकरण 78 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान सेतु निगम को किया है। लागत विवाद के कारण नवंबर 2021 से इसका काम बंद पड़ा है।